Funny Jokes: बेटी ने लेटर में पढ़ी ऐसी बात की सुनकर बाप हो गया बेहोश….. हंसना जिंदगी की सबसे बड़ी औषद्धि मानी जाती है। जिससे आप हमेशा स्वस्थ बने रहते हैं। आपका स्वास्थ्य ही आपकी सबसे बड़ी कुंजी होती है जिससे आपका शरीर कई बिमारियों से बचा रहता है। जोक्स इन सबमे आपकी बहुत ही ज्यादा मदद करते हैं यदि आप जोक्स को अपनी जिंदगी का हिस्सा बना लेते हैं तो आपको कभी भी दवाइयों की जरूर नहीं पड़ेगी। हम भी रो आपकी सेहत को ध्यान में रखते हुए कई नए जोक्स लाते रहते हैं जिससे आपका दिन अच्छा बना रहे और आप हमेशा ही स्वस्थ बने रहे।
यह भी पढ़ें Funny Jokes: पति-पत्नी की आपसी बातें सुन आप भी हो जायेंगे लोट-पोट
नई नवेली बहू घर आई, बच्चों ने कहा आइसक्रीम बना के खिला दो,
बहू आइसक्रीम बनाने के लिए रेसिपी बुक पढ़ने लगी
थोड़ी देर बाद सास चिल्लाई- बहू ये मंदिर का घंटा फ्रिज में क्यों रखा है?
बहु शरमाते हुए बोली- माता जी, किताब में लिखा था,
कि दूध में चीनी डालकर एक घंटा फ्रिज में रखें, मैंने रख दिया।
सास बेहोश…!!
एक नीग्रो बस में अपने बच्चे के साथ जा रहा था….
कंडक्टर ने उसका बच्चा देखकर कहा-
“इतना काला बच्चा मैंने आज तक नहीं देखा”……
नीग्रो को गुस्सा आया,
लेकिन वो कुछ नहीं बोला और सीट पर आकर मुह फुलाकर बैठ गया।
संता ने उससे पूछा: “क्या हुआ भाई साहब”?
नीग्रो ने संता से कहा: अरे यार,
उस कंडक्टर ने बेइज्जती कर दी। . . . .
संता : अरे मार साले को जाकर . . .
ला ये चिम्पांजी का बच्चा मुझे पकड़ा दे…
साला काटेगा तो नहीं……..
बेटी- मैं पड़ोसी से प्यार करती हूं और उसके साथ भाग रही हूं।
पापा- थैंक्स, मेरे पैसे और समय दोनों बच गए।
बेटी- मैं लेटर पढ़ रही हूं जो, मम्मी रखकर गई हैं। पापा बेहोश।
ग्राहक – वैसे आपके होटल में सफाई बहुत ध्यान पूर्वक कि जाती हैं |
मैनेजर ( खुश होकर ) – धन्यवाद ! आपको किस बात से ऐसा आभास हुआ |
ग्राहक – ऐसा आभास जब हुआ ! किसी ने होटल में घुसते ही मेरी जेब की सफाई कर दी |
चिंटू- परसों मेरी बीवी कुए में गिर गई बहुत चोट लगी बेचारी बहुत चीख रही थी।
दोस्त-अब कैसी है?
चिंटू-अब ठीक है कल से कुए में से आवाज नहीं आ रही है।
बबलू -तू स्कूल क्यों नही जाता
पप्पू- कई बार गया अंकल वो वापिस भगा देते है
बबलू -क्यों ?
पप्पू- कहते है भाग तेरा क्या काम लड़कियों के स्कूल में