Funny Jokes: हंसी नहीं रुकने देंगे ये मजेदार जोक्स आपको भी कर देंगे जमीन पर लोट-पोट आइये आप भी सुनिए सारे जोक्स।
Funny Jokes
जोक्स और चुटकुले हमेशा ही हमारी जिंदगी को मजेदार बनाते रहते हैं। जोक्स और चुटकुले को सुनते ही हमारे जिंदगी का सारा तनाव दूर हो जाता है और हम हंसी भरा माहौल महसूस करने लगते हैं और हमारी जिंदगी से सारी टेंशन गायब हो जाती है। चलिए आज भी हम आपके लिए कुछ ऐसे ही मजेदार जोक्स लेकर आए हैं जिनको पढ़कर आपकी भी नहीं रुकने वाली है। हंसी तो चलिए हो जाइए शुरू और पढ़िए यह सारे जोक्स।
यह भी पढ़ें Funny Jokes: संता-बंता के जोक्स आपको कर देंगे लोट-पोट, पढ़कर आप भी नहीं कर पाएंगे अपनी हंसी कंट्रोल
एक शराबी ने लोगों से कहा कि वह ताजमहल को सिर पर रख कर बिहार ले जा सकता है.
बात धीरे-धीरे फैल गई
फिर इस पर सारे न्यूज चैनलों वहां पहुंच गए
तब शराबी ने न्यूज चैनलों से बोला-
बस कोई ताजमहल उठा के उसके सिर पर रख दे
लड़का- Hello, कौन?
लड़की- हम तेरे बिन अब रह नहीं सकते, तेरे बिना क्या वजूद मेरा.
लड़का- (Excited होकर) कौन हो आप?
लड़की- तुझसे जुदा गर हो जाएंगे तो खुद से ही हो जाएंगे जुदा.
लड़का- (खुशी के मारे आंखों से पानी लाते हुए) तुम सचमुच मुझसे शादी करोगी?
लड़की- इस गाने को अपनी कॉलर ट्यून बनाने के लिए 8 दबाएं.

एक भिखारी को लॉटरी लगी तो उसने मंदिर बनवाया.
दूसरा भिखारी- तूने मंदिर क्यों बनवाया?
पहला भिखारी- इसके सामने अब मैं अकेले ही भीख मागूंगा.
दूसरा भिखारी- सॉलिड इंवेस्टमेंट लाइफ लॉन्ग टेंशन फ्री एंड टैक्स फ्री
पति- क्या तुम्हें पता है कि गाने में इतनी ताकत होती है कि पानी भी गरम हो जाता है
पत्नी- हां हां जरूर, क्यों नहीं जानती
अब तुम यही सोच लो अगर तुम्हारा गाना सुन कर मेरा खून खौल सकता है,
तो फिर पानी क्यों नहीं
भिखारी (शर्मा जी से) – साहब मैं अपने परिवार से बिछड़ गया हूं।
मिलने के लिए 150 रुपये चाहिए।
शर्मा जी (भिखारी से) – कहाँ है तेरा परिवार..
भिखारी – जी वो मल्टीप्लेक्स में फिल्म देख रहा है।
लड़का – पता है, बस में बैठते हुए मैं किसी लड़की को खड़ा नहीं देख सकता..
लड़की – तो फिर तुम क्या करते हो..?
लड़का – मैं अपनी आंखें बंद कर लेता हूं..!!!
यह भी पढ़ें Funny Jokes: आज आप भी हसेंगे लोट-लोटकर, रोक नहीं पाएंगे अपनी हंसी, एक क्लिक में पढ़िए सारे जोक्स