Funny Jokes: आज के लाजवाब चुटकुलों को सुनकर आपकी भी नहीं रुकने वाली है हंसी, आप भी लगाने वाले हैं हंसी के ठहाके आइये आज के जोक सुनकर आप भी लगाइये हंसी के ठहाके।
Funny Jokes
जोक्स और चुटकुले हमारी सेहत को बहुत ही ज्यादा अच्छा बनाने में सहायक होते हैं। जोक्स और चुटकुलों के माध्यम से ही हमारा शरीर सेहतमंद बना रहता है। साथ ही हमें हंसने का कुछ समय भी मिल जाता है। इनके माध्यम से ही हम अपनी सारी बीमारियों को दूर रख पाते हैं। जोक्स और चुटकुले ही एक ऐसा साधन होते हैं जो कि हमारे पूरे जीवन को अच्छा बनाने में मदद करते हैं। साथ ही हमें हंसी ठिठोली भी कराते हैं। आइये आज भी हम आपके लिए कुछ ऐसे ही मजेदार जोक्स लेकर आए हैं, जिनको पढ़ने के बाद आपकी भी नहीं रुकने वाली है हंसी।
लड़की अपने ब्वॉयफ्रेंड को अपनी मम्मी से
मिलवाने ले गई…!
दूसरे दिन…
गर्लफ्रेंड- मेरी मम्मी को तुम बहुत पसंद आए…!
ब्वॉयफ्रेंड- चल पगली….कुछ भी हो,
मैं शादी तो तुमसे ही करूंगा…!
मम्मी से बोलना मुझे भूल जाएं…
पति (मरते समय अपनी बीवी से)- अलमारी से तेरे सोने के गहने मैंने ही चोरी किए थे.
बीवी रोते हुए- कोई बात नहीं जी.
पति- तेरे भाई ने तुझे जो एक लाख रुपए दिए थे वह भी मैंने ही गायब किए थे.
पत्नी- कोई बात नहीं मैंने आपको माफ किया.
पति- तेरे कीमती साड़ियां भी मैंने चोरी कर अपनी प्रेमिका को दे दिए थे.
पत्नी- कोई बात नहीं जी, आपको जहर भी तो मैंने ही दिया था हो गई बात बराबर.
गर्लफ्रेंड: तुमको मेरी याद आती है तो क्या करते हो??
बॉयफ्रेंड: तुम्हारी पसंद की चॉकलेट खा लेता हूं…!!
अच्छा बताओ जब मेरी याद आती है, तो तुम क्या करती हो?
गर्लफ्रेंड: कुछ नहीं…मैं भी गुटखा खा लेती हूं…!
बंटू : वेटर, ऐसी चाय पिलाओ जिसे पीकर मन झूम उठे और बदन नाचने लगे
वेटर: सर हमारे यहां भैंस का दूध आता है, नागिन का नहीं
संजू : पंडित जी , किसी सुंदर लड़की का हाथ पाने के लिए क्या करूं?
पंडित जी: किसी मॉल के बाहर मेहंदी लगाने का काम शुरू कर दे…
मैडम – बेटा, मान लो अगर चोर पीछे के दरवाजे से घर में घुस जाएं,
तो तुम सबसे पहले क्या करोगे?
बच्चा – ऐसी स्थिति में मैं 100 नंबर को पीछे से शुरू करते हुए
001 पर कॉल करूंगा, ताकि पुलिस भी पीछे के दरवाजे से आए।
मैडम बेहोश…!
चिंटू ने एक्स-रे करवाया।
पप्पू- चिंटू क्या रहा तेरी एक्स-रे रिपोर्ट में?
चिंटू- एक्स-रे में मेरी हड्डी टूटी हुई है।
पप्पू- चलो अच्छा है कि एक्स-रे में ही हड्डी टूटी है।
सच में टूटी होती तो काफी खर्चा हो जाता…