Funny Jokes: पति ने दिया पत्नी को जबरदस्त गिफ्ट जानकर आपकी भी नहीं रुकेगी हंसी….

Funny Jokes: पति ने दिया पत्नी को जबरदस्त गिफ्ट जानकर आपकी भी नहीं रुकेगी हंसी….हंसना हमारे जीवन के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होता है हंसने-मुस्कुराने से हम खुश रहते हैं और तनाव से दूर रहते हैं। हंसने से हमारा स्वास्थ्य ठीक रहता है इसके साथ ही चेहरे की चमक बरकरार रहती है। अगर आप सुबह और शाम हंसने की आदत डाल लेते हैं तो आप कई गंभीर बिमारियों से बच जाते हैं आज हम आपके लिए लाये हैं कुछ ऐसे ही खास जोक्स जो आपको हंसाने में आपकी करेंगे मदद।

Funny Jokes: पति ने दिया पत्नी को जबरदस्त गिफ्ट जानकर आपकी भी नहीं रुकेगी हंसी….

यह भी पढ़ें बड़े-बड़े मास्टरमाइंड भी 65 में छुपा 56 ढूंढने में फेल चुके है, अगर आपने कर दिखाया सॉल्व तो आपको भी दी जाएगी शानदार सलामी

एक मच्छर तूफान
मे फँसा हुआ था
रास्ते मे एक पेड़ मिला
मच्छर पेड़ से लिपट गया
जब तूफान निकल गया
तो मच्छर पसीना पोंछते “
हुए बोला- अगर आज मै नही
होता तो ये पेड़ गिर ही जाता.!!

पोलीथीन बैग बेन होने की
वजह से दूध लेने लोटा ले के
निकला,
तो “स्वच्छ भारत अभियान”
वाले पकड़ कर ले गए…
बहुत परेशानी है, भाई ।

पति-पत्नी से,.”मैं तुमको तुम्हारे जन्मदिन पर एक उपहार देना चाहता हूं।
सामने दुकान पर लटकी साड़ी का रंग कैसा लग रहा है?”
पत्नी खुश होकर, “बहुत सुन्दर है।”
पति,.”बस! बिल्कुल इसी रंग का रूमाल मैंने तुम्हारे लिए लिया है।”

Funny Jokes: पति ने दिया पत्नी को जबरदस्त गिफ्ट जानकर आपकी भी नहीं रुकेगी हंसी….

एक ज़माना था
जब मोबाइल गिरता था,
तो बैटरी बाहर आ
जाती थी!
अब मोबाइल गिरता है,
तो कलेजा, फेफड़े, लिवर
किडनी सब बाहर
आ जातें हैं।

एक बार संता जंगल से जा रहा था, उसे
एक चुड़ैल ने रोका और बोली,
“हा हा हु हु मैं चुड़ैल हूँ।”
संता बोला, “पता है तेरी एक बहन मेरी
बीवी है।”

यह भी पढ़ें 60 की भीड़ में छुपा है 68 सिर्फ 5 सेकंड में ढूंढ़ने वाले को मिलेगी 52 तोपों की गजब सलामी, जीनियस भी हो चुके हैं फेल

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now