Funny Jokes: राहुल गाँधी की मजाकिया बातें सुन आप भी नहीं रोक पाएंगे हंसी, जमीन पर होने लगेंगे लोट-पोट, एक क्लिक में पढ़िए सारे JOKES

Funny Jokes: राहुल गाँधी की मजाकिया बातें सुन आप भी नहीं रोक पाएंगे हंसी, जमीन पर होने लगेंगे लोट-पोट, एक क्लिक में पढ़िए सारे JOKES आइये आपको भी लगवाते हैं हंसी के ठहाके।

Funny Jokes

अगर आप भी रोजाना तनाव से मुक्त जिंदगी जीना चाहते हैं तो हमेशा ही आपको जोक्स और चुटकुलों का सहारा लेना चाहिए। जोक्स और चुटकुले आपके जीवन में बहुत ही महत्व रखते हैं जिसके कारण आप हमेशा ही तनाव से मुक्त रहते हैं और आपको किसी बात की चिंता नहीं सताती। जोक्स के सहारे ही आप अपनी जिंदगी को खुशनुमा बना सकते हैं। आप इसे मस्त-मौला जीवन जी सकते हैं। जोक्स के माध्यम से आपका जीवन बहुत ही सकारात्मक बन जाता है जिससे कि आपको कभी भी कोई बीमारी छू भी नहीं पाती। आइये आज भी हम आपके लिए कुछ ऐसे ही जोक्स लेकर आए हैं जिनको पढ़कर आप भी हो जाएंगे मस्त-मौला।

Funny Jokes: राहुल गाँधी की मजाकिया बातें सुन आप भी नहीं रोक पाएंगे हंसी, जमीन पर होने लगेंगे लोट-पोट, एक क्लिक में पढ़िए सारे JOKES

यह भी पढ़ें Funny Jokes: पति-पत्नी के खतरनाक चुटकुले आपि जिंदगी में भी भर देंगे हंसी के फुहारे, आप भी हसेंगे जमीन पर लोट-पोट होकर

अमिताभ बच्चन ने राहुल गांधी से पूछा…
अमिताभ- जिंदगी में कामयाब बनने के लिए क्या करना चाहिए?
राहुल- रोज मोजा धोकर पहनना चाहिए
अमिताभ- वो क्यों?
राहुल- क्योंकि हो सकता है किसी दिन कामयाबी कदम
चूमने आये और मोजा सूंघकर बेहोश हो जाए

एक आलसी से मित्र ने कहा- सुना है तुम फौज में भर्ती हो रहे हो?
आलसी- अरे नहीं, मुझे तो यह भी पता नहीं कि बंदूक का
मुंह किधर रखकर चलाते हैं.
मित्र- इसमें क्या है? तुम बंदूक का मुंह किधर भी रखकर चलाओ,
देश का भला ही करोगे.

लड़का- हर संडे के दिन आपके चेहरेपर रंग क्यों लगा होता है?
लड़की- अरे मैं हर संडे होली खेलती हूं
लड़का- क्यों?
लड़की- अरे, हमारे स्कूल में टीचर ने बताया है कि
Sunday मतलब Holiday!

पत्नी- सुनो जी, आज मैंने सपना देखा कि आपने मुझे
एक हीरे का हार दिया है, इसका क्या मतलब है?
पति- यह तुम्हे शाम को पता चल जाएगा
शाम को पति घर लौटा तो उसके हाथ में एक पैकेट था…
पत्नी ने खुशी-खुशी पैकेट खोला, उसमें एक किताब थी
जिसका नाम था ‘सपनों का मतलब’!!!

शहर की लड़की की शादी गांव में हो गयी.
लड़की की सास ने उसे भैंस को घास डालने को बोला.
भैंस के मुंह में झाग देखकर वह वापिस आ गयी.
सास- क्या हुआ बहु?
लड़की- अभी भैंस कोलगेट कर रही है

गांव की गोरी के साथ इश्क में बस एक ही परेशानी है कि
अगर रोमांटिक होकर उसकी गोद में सिर रखो
तो वो जुएं देखने लगती है।

यह भी पढ़ें Funny Jokes: आज के इन धमाकेदार चुटकुलों को पढ़कर आप भी नहीं रोक पाएंगे हंसी, दिनभर हसेंगे पेट दबाकर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now