Funny Jokes: पति-पत्नी की जोरदार बातों को सुनकर आपकी भी नहीं रुक सकेगी हंसी, एक क्लिक में पढ़िए सारे जोक्स आइये आपको भी सुनाये सारे जोक्स।
Funny Jokes
तनाव और चिंताओं के कारण हमारे जीवन में बहुत ही सारी समस्याएं बनी रहती हैं। साथ ही हम बहुत ही ज्यादा बीमार होते रहते हैं। तनाव और चिंताओं को दूर करने का एकमात्र साधन, जोक्स और चुटकुले ही होते हैं जो हमारे जीवन को सकारात्मक बना कर हमारे जीवन में हर्ष और उल्लास की भावना का संचार करते हैं। आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही पति-पत्नी के मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं जिनको पढ़कर आपकी भी नहीं रुकने वाली है। आइये पढ़िए सारे जोक्स और लगाइए हंसी का ठहाका।
यह भी पढ़ें Funny Jokes: सरदार जी के मजेदार जोक्स आपकी भी नहीं रुकने देंगे हंसी, आप भी हसेंगे लोट-पोट होकर
पति- दुनिया का सबसे बेहतरीन सिंगर कौन है?
पत्नी- नहीं तुम बताओ
पति- “मच्छर” है
पत्नी- कैसे
पति- उसका गाना किसी को पसंद आए या ना आए पर ताली सबको बजानी पड़ती है।
पति की बात सुनकर पत्नी ने उसकी जमकर धुनाई कर दी
एक पति ने अपनी पत्नी से दिल की बात कही
कहा – तुमसे शादी करके मुझे एक फायदा हुआ है
पत्नी – कौन सा फायदा?
पति – मुझे मेरे गुनाहों की सजा इसी जन्म में मिल गई।
एक शराबी डॉक्टर के पास पहुंचा और बोला- डॉक्टर साहब मैं कई दिनों से बीमार हूं
डॉक्टर बोला – तुम्हारा लिवर फूल गया है
शराबी – इसका मतलब कि अब इसमें और ज्यादा दारू आ सकती है! डॉक्टर चुप और शराबी मस्त।
पत्नी ने अपने पति को अनोखे अंदाज में किया चुप
पति-पत्नी में लड़ाई हो रही थी, तभी पत्नी ने पति को यह कहकर चुप करा दिया कि
ज्यादा होशियार मत बनो,
जितना दिमाग तुम्हारे पास है, उतना तो मेरा हमेशा खराब रहता है…
टीचर:- एक तरफ पैसा, दुसरी तरफ दिमाग, क्या चुनोगे ?
विद्यार्थीः पैसा.
टीचर:- गलत, मै दिमाग चुनती
विद्यार्थीः- आप सही कह रही हो मैडम,
जिसके पास जिस चीज की कमी होती है वो वही चुनता है ……………
दे थप्पड़ दे थप्पड़…
सोनू अपनी गर्लफ्रेंड को लेकर होटल डिनर कराने गया.
सोनू – बोलो बेबी, क्या मंगाऊं?
गर्लफ्रेंड- मेरे लिए तो पिज्जा मंगा लो और अपने लिए एंबुलेंस!
सोनू – अरे एंबुलेंस क्यों…?
गर्लफ्रेंड- पीछे देखो तुम्हारी बीवी खड़ी है.