Funny Jokes: पति-पत्नी की ये रोमांटिक बातें सुनकर आपकी भी नहीं रुक पायेगी हँसी जोक्स पढ़कर आप भी हसेंगे पेट दबाकर

Funny Jokes: पति-पत्नी की ये रोमांटिक बातें सुनकर आपकी भी नहीं रुक पायेगी हँसी जोक्स पढ़कर आप भी हसेंगे पेट दबाकर हंसने से शरीर की कई बीमारियां बहुत जल्दी दूर हो जाती हैं। डॉक्टर भी हमे दिन भर हँसते रहने की सलाह देते हैं। हंसना ही हमारी सबसे अच्छी दवाई मानी जाती है जिससे हम जिंदगी भर स्वस्थ बने रहते हैं। हंसना हमारी सेहत पर काफी अच्छा असर दिखाया है जिससे हमारे शरीर में दिन भर फुर्ती बनी रहती है। दिन भर हँसते रहने से शरीर की सारी थकान भी दूर हो जाती है और आप बिमारियों से भी बच जाते हैं।

Funny Jokes: पति-पत्नी की ये रोमांटिक बातें सुनकर आपकी भी नहीं रुक पायेगी हँसी जोक्स पढ़कर आप भी हसेंगे पेट दबाकर

यह भी पढ़ें Funny Jokes: जीजा-साली के ये मजेदार जोक्स सुनकर आप भी नहीं कंट्रोल कर पाएंगे अपनी हंसी, पढ़िए सारे जोक्स एक Click में…..

बंटू – जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है, दिन-प्रतिदिन इंसान रईस बनता जाता है।
घंटु – वो कैसे…?
बंटू – बूढ़े होने पर चांदी बालों में, सोना दाँतों में, मोती आखों में
शुगर खून में और महंगे पत्थर किडनी में पाए जाने लगते हैं।

टीचर – एक टोकरी में 10 आम थे 3 सड़ गए,
तो कितने आम बचे…?
बन्टू -10
टीचर – अरे मूर्ख 10 कैसे बचेंगे…?
बन्टू – सड़े हुए आम कहां जाएंगे, सड़ने से केले थोड़ी बन जाएंगे।

पति- ये कैसी दाल बनाई है…? ना नमक है, ना मिर्च है, बिल्कुल फीकी है…!
तुम सारा दिन मोबाइल में लगी रहती हो, कुछ पता नहीं चलता क्या डालना है क्या नहीं…!
पत्नी- (बेलन दिखाते हुए) पहले तुम मोबाइल साइड में रख कर खाना खाओ, कब से देख रही हूं…

Funny Jokes: पति-पत्नी की ये रोमांटिक बातें सुनकर आपकी भी नहीं रुक पायेगी हँसी जोक्स पढ़कर आप भी हसेंगे पेट दबाकर

एक दिन पति ने पत्नी को शराब चखाई। 
पत्नी- यह तो बहुत कड़वी है।
पति- …तो तुम क्या समझती थी कि मैं अय्याशी करता हूं। जहर के घूंट पीता हूं, जहर के।

पत्नी – मैं अपने पुराने कपड़े किसी को दान कर दूं क्या…?
पति – नहीं फेंक दे, क्या दान करना…
पत्नी – नहीं जी, दुनिया में बहुत सी गरीब और भूखी प्यासी
औरते हैं, किसी के काम आ जाएंगे…!
पति – तेरे साइज के कपड़े जिसे आ जाएंगे वह क्या भूखी प्यासी होगी…?

दरवाजा खोलते ही…
लड़की – परसों मेरी शादी है, अब क्यों आए हो
मेरी जिंदगी में वापस…?
लड़का – टेंट लगाने का ऑर्डर हमको ही मिला है,
अब तेरे चक्कर में काम-धंधा भी छोड़ दें क्या…?

यह भी पढ़ें Funny Jokes: आज इन मजेदार जोक्स को पढ़कर आप भी नहीं रोक पाएंगे हँसी तुरंत ही हो जायेंगे लोट-पोट

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now