Funny Jokes: इन मजेदार जोक्स को पढ़कर कभी दुखी नहीं रह पाएंगे आप रोज ही हसेंगे ठहाके लगाकर, पढ़िए एक क्लिक में

Funny Jokes: इन मजेदार जोक्स को पढ़कर कभी दुखी नहीं रह पाएंगे आप रोज ही हसेंगे ठहाके लगाकर, पढ़िए एक क्लिक में आइये आपको सुनाते हैं कुछ मजेदार चुटकुले।

Funny Jokes

जोक्स और चुटकुले हमारे दिमागी तनाव को कम करने के लिए सबसे अच्छा तरीका माने जाते हैं इनके सहारे हमारा जीवन बहुत ही सकारात्मक तरीके से बीतता है जिससे हम हमेशा ही खुश रहते हैं और कोई भी चिंता हमे नहीं सताती है जिससे हम बहुत ही आनंदमय महसुसु करते हैं इनके सहायता से हम बहुत ही ज्यादा खुश रहने लगते हैं और ये हमारे शारीरिक स्वास्थ्य के लिए भी अच्छे माने जाते हैं आइये आज भी हम आपके लिए कुछ ऐसे ही जोक्स और चुटकुले लेकर आये हैं जिनसे आपको भी आएगी बहुत ज्यादा हंसी।

Funny Jokes: इन मजेदार जोक्स को पढ़कर कभी दुखी नहीं रह पाएंगे आप रोज ही हसेंगे ठहाके लगाकर, पढ़िए एक क्लिक में

यह भी पढ़ें Funny Jokes: आज के इन शानदार जोक्स को पढ़कर आपकी भी हो जाने वाली है हवा टाइट, सारा तनाव भूलकर हो जायेंगे जमीन पर लोट-पोट

पुलिस- हम पुलिस वाले हैं दरवाजा खोलो
चिंटू- क्यों?
पुलिस- हमें कुछ बात करनी है।
चिंटू- तुम लोग कितने हो?
पुलिस- हम तीन हैं।
चिंटू- तो आपस में बात कर लो, मेरे पास टाइम नहीं है

भिखारी- भाई एक रुपया दे दो, तीन दिन से भूखा हूं…
राहगीर- तीन दिन से भूखा है तो एक रुपये का क्या करेगा?
भिखारी- वजन देखना है कि कितना घटा है।

डॉक्टर- मोटापे का एक ही इलाज है।
पप्पू- क्या डॉक्टर?
डॉक्टर- तुम रोज एक रोटी खाओ।
पप्पू- ये एक रोटी खाने के बाद खानी
है या खाने से पहले?
डॉक्टर साहब बेहोश…

पप्पू की छत टपक रखी थी ठीक डाइनिंग टेबल के ऊपर।
प्लम्बर ने पूछा- आपको कब पता चला कि छत टपक रही है?
शराबी- जब कल रात को मेरा पैग 3 घंटे तक खत्म नहीं हुआ।

गांव की एक खूबसूरत लड़की को होटल में उदास बैठा देख पप्पू बोला…
पप्पू लड़की के सामने रखी कोल्ड ड्रिंक पीकर बोला: ऐसे उदास क्यों बैठी हो यार?
लड़की बोली: आज का दिन बहुत बुरा है।
सुबह ब्यॉयफ्रेंड से झगड़ा हो गया।
रास्ते में कार खराब हो गई।
ऑफिस पहुंचा तो बॉस ने नौकरी से निकाल दिया।
अब सुसाइड के लिए कोल्ड ड्रिंक में जहर मिलाया था, वो भी तूने पी ली।
यह सुन बेहोश…लड़की तो गई,

पत्नी- सूजी के हलवे में चीनी कम है 
पति- लेकिन ये तो उपमा बनाया था मैंने 
पत्नी- अच्छा, उपमा में फिर नमक ज्यादा है 
पति बेहोश।

यह भी पढ़ें Funny Chutkule: आज के ये कॉमेडी जोक्स आपको भी कर देंगे लोट-पोट, दिनभर रुक नहीं पायेगी आपकी भी हंसी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now