Funny Jokes: सास-बहु की गजब की बातें सुन आपका भी चकरा जायेगा दिमाग, रोक नहीं पाएंगे हंसी आइये आपको सुनाते हैं कमाल के चुटकुले।
Funny Jokes
जोक्स और चुटकुले हमारे जीवन में तनाव और चिताओं को दूर करने का एक मात्र ऐसा साधन होते हैं जिनसे हम अपने तनाव और चिताओं को तो चुटकियों में दूर कर पाते हैं। इनके सहारे ही हम हंस पाते हैं और इसे हमारे दिमाग का सारा टेंशन गायब हो जाता है जिससे कि हम बेहद ही स्वस्थ महसूस करते हैं और साथ ही हंसते से हमारा व्यायाम भी हो जाता है जिससे कोई बीमारी हमें छू भी नहीं पाती। हंसना हमारे लिए बहुत ही आवश्यक होता है क्योंकि हंसने से हमारे शरीर में ऐसे हार्मोन्स उत्तेजित होते हैं जो कि हमारे शरीर को स्वस्थ बनाने का और तंदुरुस्त रखने का काम करते हैं। आइये आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही जोक्स और चुटकुलों का समूह लेकर आए हैं, जिनको पढ़ने के बाद आप ही नहीं कंट्रोल कर पाएंगे अपनी हंसी।
एक सास ने नई-नवेली बहू से पूछा : बहू, मान लो अगर तुम पलंग पर बैठी हो और मैं भी उस पर आकर बैठ जाऊं तो तुम क्या करोगी?
बहू : तो मैं उठकर सोफे पर बैठ जाऊंगी
सास: अगर मैं भी आकर सोफे पर बैठ जाऊं तो क्या करोगी?
बहू: तो मैं फर्श पर चटाई बिछाकर बैठ जाऊंगी
सास: अगर मैं भी चटाई पर आ जाऊं तो फिर क्या करोगी?
बहू: तो मैं जमीन पर बैठ जाऊंगी।
सास (मजे लेते हुए आगे बोली): और मैं जमीन पर भी तुम्हारे बगल में बैठ गई तो क्या करोगी?
बहू (खीझकर): तो मैं जमीन में गड्ढा खोद कर उसमें बैठ जाऊंगी।
सास: और अगर मैं गड्ढे में भी आकर बैठ गई तो?
बहू: तो मैं ऊपर से मिट्टी डालकर सिलसिला खत्म कर दूंगी।
नौकरानी (बहू से) : मेमसाब, जल्दी आइए। पड़ोस की तीन औरतें बाहर बाहर आपकी सास की पिटाई कर रही हैं।
बहू बालकनी में आकर देखने लगी
नौकरानी: आप उनकी मदद करने नहीं जाएंगी?
मालकिन: नहीं रहने दो! तीन ही काफी हैं।
सास (गुस्से में): मैंने कितनी बार कहा है बहू कि बिन्दी लगा के बाहर जाया करो
बहू: पर जींस-टॉप में बिन्दी कौन लगाता है मां जी ?
सास भी बड़ी तेज थी,तुरंत नहले पे दहला मारकर बोली –
मैंने कब कहा कि जींस पे लगा,माथे पे लगा ले बेटी
होटल में पप्पू लड़की के सामने रखी कोल्ड ड्रिंक पीकर बोला- ऐसे उदास क्यों बैठी हो यार?
लड़की बोली- आज का दिन बहुत बुरा है।
सुबह ब्यॉयफ्रेंड से झगड़ा हो गया।
रास्ते में कार खराब हो गई।
ऑफिस पहुंचा तो बॉस ने नौकरी से निकाल दिया।
अब सुसाइड के लिए कोल्ड ड्रिंक में जहर मिलाया था, वो भी तूने पी ली।
यह सुन बेहोश…लड़की तो गई, साथ में जान भी चली गई।
सास- बहू, पड़ोस की सुषमा एक नंबर की झूठी है। उसकी बातों पर कभी विश्वास मत करना।
वैसे तुमसे सुबह क्या कह रही थी?
बहू- कह रही थी कि आप बहुत भली औरत हैं।
सास हो गई बेहोश
मोबाइल ऑपरेटर- हेलो…कौन?
गप्पू- मैं गप्पू।
गप्पू- अच्छा, दिवाली का क्या प्लान है?
मोबाइल ऑपरेटर- 199 में 1 GB का 28 दिन के लिए, और आपका क्या प्लान है।
गप्पू- ड्राई डे है। इसके लिए देसी पीकर सोना है।