Funny Jokes:पति-पत्नी की ये बातें सुनकर आप भी हो जायेंगे टेंशन फ्री, एक क्लिक में पढ़िए सारे जोक्स

Funny Jokes:पति-पत्नी की ये बातें सुनकर आप भी हो जायेंगे टेंशन फ्री, एक क्लिक में पढ़िए सारे जोक्स इन जोक्स को पढ़कर आप भी नहीं रोक पाएंगे अपनी हंसी।

Funny Jokes

जोक्स और चुटकुले आपके दिमाग की सारी थकान को दूर कर देते हैं और साथ ही आपका दिन भी सकारात्मक बना देते हैं जिससे आपको कभी कोई तनाव नहीं रहता और आपका दिन बहुत ही खुशनुमा जाता है। आज कल हर व्यक्ति के जीवन में तनाव छाया हुआ है जिससे वो बहुत ही स्ट्रेस में बने रहते हैं। तरह-तरह जोक्स और चुटकुले आपके दैनिक जीवन की हर समस्या से आपको निपटने का साहस देते हैं।

Funny Jokes:पति-पत्नी की ये बातें सुनकर आप भी हो जायेंगे टेंशन फ्री, एक क्लिक में पढ़िए सारे जोक्स

यह भी पढ़ें Funny Jokes: देवर-भाभी की ये मजेदार बातें सुनकर आप भी हो जायेंगे लोट-पोट, पढ़िए सारे जोक्स

पत्नी- सुनो, मेरा भी फेसबुक पर अकाउंट बना दो।
पति- तुम्हें फेसबुक चलानी आती है?
पत्नी- आप चलना मैं पीछे बैठ जाउंगी।

पत्नी- अगर मैं 4 -5 दिन घर में ना दिखाई दूं तो आपको कैसा लगेगा?
पति- (खुशी से) अच्छा लगेगा फिर तो पत्नी उसे सोमवार, मंगलवार, बुधवार और गुरुवार को भी नहीं दिखाई पड़ी, 
शुक्रवार को जब आंख की सूजन थोड़ी कम हुई तब दिखाई देना शुरू हुई। 

पति के जन्मदिन पर पत्नी- क्या गिफ्ट दूं? 
पति- तुम मुझे इज्ज़त दो, कहना मानों यही काफी है।
पत्नी- तुम्हें भी फिर यही देना चाहिए….. मैं तो गिफ्ट ही दूंगी।

Funny Jokes:पति-पत्नी की ये बातें सुनकर आप भी हो जायेंगे टेंशन फ्री, एक क्लिक में पढ़िए सारे जोक्स

मास्टर जी- मुहावरे का अर्थ बताओ
‘सांप की दुम पर पैर रखना’
छात्र- पत्नी को मायके जाने से रोकना…!
मास्टर जी समझ नही पा रहे हैं कि इतनी गहरी जानकारी इसे कैसे हुई…?

पत्नी- शादी से पहले तो तुम कहते थे कि शादी के बाद मैं तुम्हें ढेर सारा प्यार करूंगा।
अब क्या हुआ?
पति बोला- सच बताऊं?
पत्नी- हां बताओ?
पति- मुझे नहीं लगता था कि हमारी शादी हो ही जाएगी।

पति- तुम मेरी फिल्म में काम करोगी? 
पत्नी- हां करूंगी। क्या करना होगा? 
पति- कुछ नहीं बस नदी में जाकर खड़ी हो जाना।
पत्नी- फिल्म का नाम क्या है? 
पति- गई भैंस पानी में।
पत्नी तिलमिलाकर रह गई फिर बोली- तुम मेरी फिल्म में काम करोगे? 
पति- हां, क्या करना है? 
पत्नी- बस घर जाना है, फिर वापस यहीं नदी किनारे आना है ऐसा दो तीन बार करना है।
पति- ठीक है। पर फिल्म का नाम क्या है? 
पत्नी- धोबी का कुत्ता न घर का न घाट का !!!

यह भी पढ़ें Funny Jokes: संता ने दिया अपनी बीवी को मजेदार जवाब…..सुनकर आपकी भी नहीं रुकेगी हंसी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now