Funny Jokes: जीजा-साली के मजाकिया सवाल जवाब सुन आप भी हो जायेंगे लोट-पोट हंसना ही हमारी सबसे अच्छी औषद्धि मानी जाती है जिससे हम जिंदगी भर स्वस्थ बने रहते हैं। हंसना हमारी सेहत पर काफी अच्छा असर दिखाता है जिससे हमारे शरीर में दिन भर फुर्ती बनी रहती है। दिन भर हँसते रहने से शरीर की सारी थकान भी दूर हो जाती है और आप बिमारियों से भी बच जाते हैं। आज हम आपके लिए लाये हैं कुछ ऐसे ही जोक्स जो आपका दिन बना देंगे और आपको भर देंगे हँसी से।

पत्नी की तबीयत कुछ खराब रहती थी तो उसने पेंटर से अपनी एक तस्वीर बनवाई,
फिर कुछ सोच कर पेंटर को कहा कि गले में नौलखा हार भी बना दो…
पेंटिंग बनने के बाद पेंटर ने पूछा- आपने ऐसा क्यों किया…?
पत्नी बोली- कभी मैं मर गयी तो मेरे पति दूसरी शादी कर लेंगे, नई वाली आएगी तो वो हार ढूंढेगी और मिलेगा नहीं तो झगड़ा होगा…
तब मेरी आत्मा को सच्चा सुकून मिलेगा…
इसे कहते हैं, जिंदगी के साथ भी और जिंदगी के बाद भी…!!
जीजा और साला आपस में बात कर रहे थे
साला- जीजा जी, मुझे शादी नहीं करनी
मुझे सभी औरतों से डर लगता है!
जीजा- अरे साले जी कर लो शादी! फिर एक ही औरत से डर लगेगा,
बाकी सब अच्छी लगेंगी
पत्नी – हमेशा मेरा आधा माथा दुखता है,
लगता है डॉक्टर को दिखाना पड़ेगा..
पति – अरे उसमे डॉक्टर को क्या बताना !
वो तो जितना है उतना दुखेगा ही.
बस तब से ही पति का पूरा बदन दुःख रहा है.,,
दुकानदार : बताइए जनाब क्या चाहिए ?
राहुल: अपने होने वाली बीवी के कुत्ते के लिए केक चाहिए
दुकानदार : यहीं खाओगे या पैक कर दूँ,,,

भगवान को गुस्सा कब आता है?
जब .. जब कोई लड़की शादी से पहले प्रेगनेंट हो जाये..
और उसकी माँ कहे,
“हे भगवान ये तूने क्या किया,,,
अंकल : बेटा क्या करते हो?
लड़का : नारी सम्मान सेवा पर काम कर रहा हूं
अंकल : सोशल वर्कर हो?
लड़का : नहीं अंकल फेसबुक पर सब लड़कियों की फोटो लाइक करता हूं,,,
यह भी पढ़ें GK Quiz: कौन-सा जीव खुद को ही खा जाता है? 99% लोगों को नहीं पता जवाब…