Funny Jokes: पति-पत्नी की आपसी बातें सुन आप भी हो जायेंगे लोट-पोटहंसने से शरीर की कई बीमारियां बहुत जल्दी दूर हो जाती हैं। डॉक्टर भी हमे दिन भर हँसते रहने की सलाह देते हैं। हंसना ही हमारी सबसे अच्छी दवाई मानी जाती है जिससे हम जिंदगी भर स्वस्थ बने रहते हैं। हंसना हमारी सेहत पर काफी अच्छा असर दिखाया है जिससे हमारे शरीर में दिन भर फुर्ती बनी रहती है। दिन भर हँसते रहने से शरीर की सारी थकान भी दूर हो जाती है और आप बिमारियों से भी बच जाते हैं।
यह भी पढ़ें Funny Jokes: महिला ने किया डॉक्टर से सवाल जवाब सुन आप भी हो जायेंगे लोट-पोट, पढ़िए पूरा जोक….
पत्नी- अजी सुनते हो, आपका दोस्त एक पागल लड़की से शादी करने जा रहा है…
से रोकते क्यों नहीं ?
पति- क्यों रोकूं? उसे दोस्त ने मुझे रोका था क्या?
पत्नी- अजी सुनते हो दो किलो मटर ले लूं?
पति- हां, ले लो जो ठीक लग रहा है कर लो।
पत्नी- राय नहीं मांग रही आपकी, पूछ रही हूं कि छील लोगे इतने कि कम लूं
पति-पत्नी की लड़ाई हो गई…दिनभर चुपचाप रहने के बाद
पत्नी पति के पास आकर बोली- इस तरह झगड़ा करने के बाद अच्छा नहीं लग रहा,
एक काम करते हैं, थोड़ा तुम समझौता करो, थोड़ा मैं करती हूं।
पति- ठीक है, क्या करना है?
पत्नी- तुम मुझसे माफी मांग लो और मैं आपको माफ कर देती हूं।
एक भिखारी को लॉटरी लगी तो उसने मंदिर बनवाया।
दूसरा भिखारी- तूने मंदिर क्यों बनवाया?
पहला भिखारी- इसके सामने अब मैं अकेले ही भीख मागूंगा।
दूसरा भिखारी- सॉलिड इंवेस्टमेंट लाइफ लॉन्ग टेंशन फ्री एंड टैक्स फ्री
संजना तीसरी बार ड्राइविंग लाइसेंस का इंटरव्यू देने पहुंची
officer – अगर एक तरफ आपके पति हो और
दूसरी तरफ आपका भाई हो तो आप क्या मारोगी ?
संजना – पति
officer – अरे मैडम आपको तीसरी बार बता रहा हूँ की आप ब्रेक मारोगी |
संजू : पापा मुझे एक लड़की पसंद है ,
मैं उससे शादी करना चाहता हूँ
पापा : क्या वो भी तुझे पसन्द करती है ?
संजू : हाँ जी हाँ
पापा : जिस लड़की की पसन्द ऐसी हो
मैं उसे अपनी बहू नहीं बना सकता
एक पार्टी में एक सुन्दर सी लड़की एक लड़के के पास गई,
लड़की: सुनिए, मेरे एक हाथ में गिलास और दूसरे में प्लेट है,
आप मेरे चेहरे से एक चीज़ हटा देंगे!
लड़का: हाँ हाँ क्यों नहीं, क्या चीज़ हटानी है?
लड़की: अपनी कुत्ते जैसी नज़र,,,
यह भी पढ़ें Funny Jokes: बेटे ने किया ऐसा काम किया पापा ने किया उसे सलाम पढ़िए पूरा जोक….