Funny Jokes: पति-पत्नी के मजेदार मैसेज सुनकर आपको भी जमीन पर होना पड़ेगा लोट-पोट, एक क्लिक में पढ़िए पूरा JOKE आइये आपको सुनाते हैं मजेदार बातें।
Funny Jokes
जोक्स और चुटकुले हमारे जीवन को बेहतरीन बनाने का काम करते हैं। खुशनुमा जीवन जीने के हमें जोक्स और चुटकुलों का सहारा अवश्य ही लेना पड़ता है। यदि हम जोक्स और चुटकुले को रोजाना अपने दिनचर्या में शामिल करते हैं तो इससे हमारे तनाव और चिंता काफी कम हो जाती हैं जिससे हम सुखमय जीवन का आनंद प्राप्त कर सकते हैं। जोक्स और चुटकुले ही होते हैं जो हमे ज्यादा हंसाने में सहायक होते हैं। इनके सहारे ही हम दिनभर में थोड़ी बहुत हंसी का ठहाका लगा पाते हैं। यदि आप भी हंसी का ठहाका लगाना चाहते हैं तो आप इन जोक्स और चुटकुलों को अपने जीवन में शामिल कर सकते हैं। आइये आज हम आपके लिए पति-पत्नी के कुछ ऐसे ही बेहतरीन चुटकुले लेकर आए हैं। जिन को सुनकर आप भी नहीं रोक पाएंगे हंसी और आपको भी होना पड़ेगा जमीन पर लोटपोट।
लड़की- अगर मैं मर गई तो तुम क्या करोगे?
लड़का- शायद मै भी मर जाऊं।
लड़की- क्यों…?
लड़का- कभी-कभी ज्यादा खुशी भी जानलेवा होती है।
पत्नी – मेरी तबीयत ठीक नहीं लग रही है…!
पति – ओह्ह, पर मैं तो तुम्हारे साथ शॉपिंग पर जाने की सोच रहा था…!
पत्नी – जानू, मैं तो मजाक कर रही थी…!
पति – मैं भी मजाक ही कर रहा था, चल उठ के खाना बना…!
पति ने पत्नी को मैसेज किया- आज रात डिनर पर मेरे साथ कुछ दोस्त आ रहे हैं, अच्छा सा खाना बनाना…!
पत्नी का कोई जवाब नहीं आया…!
फिर पति ने दूसरा मैसेज किया- मेरी सैलरी ज्यादा हो गई है, अगले महीने तुम्हें सोने की अंगूठी लाकर दूंगा…!
पत्नी ने रिप्लाई किया- ओ माय गॉड, सच्ची…!
पति- नहीं, वो तो मैं चेक कर रहा था कि मेरा पहला मैसेज मिला या नहीं,
वरना तुम बोलोगी मुझे तो मैसेज मिला ही नहीं…!
संता बड़ा परेशान था, बेचारे की शादी जो नहीं हो रही थी।
हर बार शादी होते होते टूट जाती।
सारे दोस्तों से पूछ लिया, लेकिन कोई समाधान नहीं मिला।
बेचारा एक दिन एक पंडित जी के पास पहुंच गया और बोला-
पंडित जी कोई उपाय बताए मेरी शादी नहीं हो रही हमेशा टूट जाती है।
पंडित जी ने कहा- शादी हो जाएगी, लेकिन सबसे पहले तुम लोगो से सदा सुखी होने का आशीर्वाद लेना बंद करो।
शादी की 10वीं सालगिरह पर पत्नी पति के सीने से लग के बोली –
सुनिए जी, अगर मुझे कोई भगा के ले जाए तो आप क्या करेंगे…?
पति- हट पगली, कैसे सवाल पूछती है…?
पत्नी- बताओ ना जानू…
पति- मैं बोलूंगा भाई भगा के क्यों ले जा रहे हो, आराम से ले जाओ,
मैं रोक थोड़ी रहा हूं…!!!
फिर पति देव की हुई जोरदार कुटाई…
मम्मी- बेटा इंसान की जान कहां से निकलती है?
बेटा- खिड़की से,
मम्मी- वो कैसे?
बेटा- कल आपने घर की बैल बजाई तो पापा ने पड़ोसन से कहा जान तुम खिड़की से निकल जाओ।
यह भी पढ़ें Funny Jokes: आपके तनाव को पूरी तरह गायब कर देंगे ये मजेदार जोक्स, आप भी पूरा दिन हसेंगे पेट दबाकर