Funny Jokes: आज के इन शानदार जोक्स को पढ़कर आप भी हो जायेंगे लोट-पोट, पढ़िए एक क्लिक में सारे JOKES आइये आज हम आपको पढ़ाते हैं कुछ शानदार चुटकुले।
Funny Jokes
हंसने मुस्कुराने से हमारा समय बर्बाद नहीं होता बल्कि हमें बहुत ही तारो ताजगी महसूस होती है। हंसने से हमारा पूरा दिन सकारात्मक बना रहता है। साथ ही कई बीमारियों से भी हमें छुटकारा मिल जाता है। हंसना सेहत के लिए बहुत ही ज्यादा लाभकारी माना जाता है। जिसके लिए डॉक्टर भी आपको कोई कई बार मात्र 1 घंटे दिन में हंसने की सलाह भी देते हैं। आपके लिए चुटकुले और जोक्स इसमें आपकी मदद कर सकते हैं। जिनको पढ़कर आपको बहुत ही ज्यादा हंसी आती है, आज हम भी आपके लिए कुछ ऐसे ही जोक्स लेकर आये हैं जिससे आपकी हंसी नहीं रुकेगी।

एक बार फौजी घर छुटटी आया ।
उसने घर आकर एक भैस खरीद ली।
फौजी जब भी भैस को खोलता तो हर बार फौजी के हाथ से छूटकर भाग जाती ।
एक दिन फोजी ने भैस को बहुत मारा ।
फौजी की पत्नी बोली इतना मत मारो नही तो यह दूध नही देगी ।
फौजी बोला – साला मुझे दूध नही चाहिऐ… Discipline चाहिऐ – Discipline
जब आपको एक औरत पसंद करती है, तब आप एक पति हैं,
जब आपको बहुत साडी औरतें पसंद करती हैं तब आप एक आदर्श व्यक्ति हैं !
जब आपको हजारों औरतें पसन्द करती है तो आप एक लीडर हैं,
और जब आपको शहर कि सभी औरतें पसंद करें तो आप एक गोलगप्पे वाले हैं |
एक फ़क़ीर घर के बाहर आवाज लगा रहा था कोई बाबा णु रोटी खवा दो,
कल जो मैने एक बच्चे से पूछा : पढ़ाई कैसी चल रही है ?
उसका जवाब आया, अंकल समंदर जितना सिलेबस है ,
नदी जितना पढ़ पाते हैं ,बाल्टी जितना याद होता है ,
गिलास भर लिख पाते हैं , चुल्लू भर नंबर आते हैं ,
उसी में डूब कर मर जाते हैं !

पति- ये कैसी दाल बनाई है…? ना नमक है, ना मिर्च है, बिल्कुल फीकी है…! तुम सारा दिन मोबाइल में लगी रहती हो, कुछ पता नहीं चलता क्या डालना है क्या नहीं…! पत्नी- (बेलन दिखाते हुए) पहले तुम मोबाइल साइड में रख कर खाना खाओ, कब से देख रही हूं…पानी में भिगोकर रोटी खा रहे हो…!
पिता (बेटे से)- देखो बेटे, जुआ नहीं खेलते।
यह ऐसी आदत है कि यदि इसमें आज जीतोगे तो कल हारोगे, परसों जीतोगे तो उससे अगले दिन हार जाओगे।
बेटा- बस, पिताजी। मैं समझ गया, आगे से मैं एक दिन छोड़ कर खेला करूंगा !
एक शानदार पार्टी चल रही थी।
तभी एक सुन्दर सी लड़की पप्पू के पास आई।
बोली- मेरे हाथ में खाने की प्लेट है तो क्या आप,
मेरी टी-शर्ट से एक चीज़ हटा सकते हैं,
पप्पू (खुश होकर)- हां बोलो क्या हटाना है?
लड़की- अपनी कुत्ते जैसी नजर।
पप्पू बेहोश
यह भी पढ़ें Funny Jokes: इन बेहतरीन जोक्स को पढ़कर आप भी नहीं रोक पाएंगे अपनी हंसी, पढ़िए सारे JOKES