Funny Jokes: आज के इन मजेदार जोक्स को पढ़कर आप भी हो जायेंगे लोट-पोट

Funny Jokes: आज के इन मजेदार जोक्स को पढ़कर आप भी हो जायेंगे लोट-पोट आज कल की व्यस्त जीवन में लोग खुद को समय देना भूल गए हैं जिस कारण उनके जीवन से हंसी पूरी तरह गायब हो गयी है। हंसने के लिए लोग समय ही नहीं निकाल पाते हैं इसलिए आज हम आपके लिए लाये हैं हंसने का गजब का साधन जिससे आप कहीं भी कभी भी हँस सकते हैं और इन जोक्स को पढ़कर आपका पूरा दिन शानदार बीत सकता है।

Funny Jokes: आज के इन मजेदार जोक्स को पढ़कर आप भी हो जायेंगे लोट-पोट

यह भी पढ़ें Funny Jokes: ये जोक्स हैं हँसी का ऐसा पिटारा जिसे सुनकर आप भी हसेंगे पेट दबाकर, पढ़िए सारे Jokes…

पत्नी- मुझे एक कुत्ता खरीदना है।
पति- तुम्हें कुत्ता ही क्यों खरीदना है?
पत्नी- ताकि तुम्हारे ऑफिस जाने के बाद कोई तो मेरे आगे पीछे दुम हिलाने वाला हो।
एक दिन चिंटू पंडित जी के पास गया।
पंडित – तुम्हारी कुंडली में धन ही धन लिखा है।
चिंटू – वो तो सब ठीक है पंडित जी लेकिन ये तो बताइए इस धन को बैंक में कैसे ट्रांसफर करुं।
पंडित बेहोश!

एक बार पति-पत्नी घूमने जा रहे थे…
रास्ते मे गधा मिला, पत्नी को मजाक सूझी…
पत्नी – आपके रिश्तेदार हैं, नमस्ते करो
पति भी कम नहीं था…
बोला, “ससुर जी नमस्ते”

गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप के बाद लड़का रोता हुआ मंदिर में जाकर भगवान से बोला…
बिछड़ा यार मिला दे, ओ रब्बा…
भगवान बोले- बगल में हनुमान मंदिर है, वहीं जाकर प्राथमिकी दर्ज कराओ…
माता सीता को उन्होंने ही ढूंढा था… 

स्कूल में परीक्षा के समय
इतिहास के पेपर में
जो सवाल नहीं आता था
उसको खली छोड़ देता था…
लेकिन
गलत लिख के
कभी इतिहास से
छेड़छाड़ नहीं करता था….

Funny Jokes: आज के इन मजेदार जोक्स को पढ़कर आप भी हो जायेंगे लोट-पोट

पहला दोस्त – क्या कर रहे हो भाई?
दूसरा दोस्त – खा रहा हूं भाई…!
पहला दोस्त – अकेले-अकेले…?
दूसरा दोस्त – अबे बीवी से ताने खा रहा हूं, आजा तू भी खा ले…!!!

अभी सांस लेने की फुर्सत नहीं है…
कि तुम मेरी बांहों में हो…
प्रस्तुत पंक्तियों में कवि कहना चाहता है कि
प्रेमिका का वजन ज्यादा है…!!!

यह भी पढ़ें Funny Jokes: गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड की ये बातें आपकी हंसी नहीं रुकने देगी आपको कर देगी लोट-पोट

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now