Funny Jokes: ये मजेदार चुटकुले बना देंगे आपका दिन खुशनुमा, आईये इस आर्टिकल के जोक्स पढ़कर लगाए हंसी के ठहाके। हंसना मुस्कुराना एक बहुत ही अच्छी आदत मानी जाती है। हंसने से हमारा दिन बहुत ही अच्छा गुजरता है और हम सकारात्मक महसूस करते हैं। जोक्स और चुटकुले इसमें हमारी बहुत ही ज्यादा मदद करते हैं।
जोक्स और चुटकुलों को दिन भर पढ़ कर हम अपने जीवन को सकारात्मक बना सकते हैं और अपने जीवन में सारी नकारात्मकता दूर भगा सकते हैं। जोक्स और चुटकुलों की सहायता से हम अपने शरीर को भी स्वस्थ रख सकते हैं और हम अपना जीवन बना सकते हैं। लिए आज भी हम आपके लिए एक जोक्स का कुछ ऐसा ही समूह लेकर आए हैं जिनको पढ़कर आपको बहुत ही हंसी आने वाली है और आप भी लगने वाले हैं हंसी।
Funny Jokes
एक बार चम्पू ट्रेन से अपने गांव जा रहा था…
टीटी- भाईसाहब, अपना टिकट दिखाओ…
चम्पू- गरीब है साहब!
चटनी, बासी रोटी खाते है!
टीटी- चलो, टिकट दिखाओ ?
चम्पू- गरीब आदमी हैं साहब
साग, दाल रोटी खाते हैं!
टीटी गुस्से में- तो हम क्या गोबर खाते हैं?
चम्पू- बड़े आदमी हो साहब खाते ही होगे
संता- क्या हुआ भाई तुम उदास क्यों बैठे हो?
बंता- भाई अब क्या बताऊं, तुम्हारी भाभी ने नाक कटवा दी।
संता- वो कैसे?
बंता- हम दोनों टॉयलेट फिल्म देखने गए थे, ट्रैफिक के कारण थोड़ा लेट हो गए।
संता- इसमें क्या नाक कटवा दी?
बंता- तेरी भाभी सारे मोहल्ले में कहती फिर रही है कि मैं और पति टॉयलेट गये थे, लेट हो गए तो थोड़ी सी निकल गई। अब में किस-किस को समझाऊं।
संता अब बंता को समझाने में लगा है।
पति- ये क्या, तुम एक और सूट ले आईं ? अभी परसों ही तो
पत्नी (गुस्से में)- क्या कहा?
क्या, परसों क्या? बोलो?
पति- नहीं, परसों भी एक ही लाई थी… आज दो लेकर आना था।
दो मच्छर स्टडी कर रहे थे
पहला मच्छर- मैं तो आगे चलकर डॉक्टर बनूंगा।
दूसरा मच्छर- मैं तो आगे चलकर इंजीनियर बनूंगा..
इतने में आंटी ने मार्टिन जला दी।
दोनों मच्छर बोले- बुढ़िया ने सारा करियर खराब कर दिया..
एक बार एक संता जंगल में जा रहा था।
अचानक शेर देखकर सांस रोककर जमीन में लेट गया।
ये देख कर शेर आया और उसके कान में बोला!!
सावन है बेटा , वरना सारी होशियारी निकाल देता…
टीचर- एक तरफ पैसा, दूसरी तरफ अक्ल, क्या चुनोगे?
चिंटू (छात्र) – पैसा।
टीचर- गलत, मैं अक्ल चुनती
छात्र- आप सही कह रही हो मैडम,जिसके पास जिस चीज की कमी होती है वो वही चुनता है।