Funny Jokes: यमराज ने औरत को दिया स्वर्ग जाने का ऑफर….पूरी बात सुनकर आप भी नहीं कंट्रोल कर पाएंगे हंसी आइये आपको सुनाते हैं पूरा जोक।
Funny Jokes
जोक्स और चुटकुलों को पढ़कर हमारा जीवन हमेशा ही खुशनुमा बना रहता है। हमारे आस-पास का वातावरण सकारात्मक बनाने में जोक्स और चुटकुले एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, जिनके सहारे ही हम स्वस्थ रूप से अपनी जिंदगी बिता सकते हैं। जोक्स और चुटकुले हमारे जीवन का वह हिस्सा होते हैं जिनके बिना हमारी जिंदगी अधूरी होती है .क्योंकि हंसना हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण भाग होता है। यदि हम हंसना बंद कर दे तो हम हमेशा ही बीमारी, चिंता और तनाव से घिरे रहेंगे। इसके कारण हमारे जीवन में कोई भी सुख नहीं बचेगा और हम हमेशा के लिए ही नरक जैसा अनुभव करेंगे। लेकिन आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही चुटकुले लेकर आए हैं जिनको पढ़कर आपकी भी नहीं रुकने वाली है हंसी।
एक पिता अपनी बेटी के लिए लड़का देखने गया। उन्होंने लड़के के पिता से पूछा- छोरो काई करे है?
लड़के का पिता- सीए है।
उन्होंने पूछा- छोरा की बहन काई करे है?
लड़के का पिता- बा भी सीए है।
उन्होंने फिर पूछा- छोरा की मां काइ करे है?
लड़के का पिता- बा भी सीए है।
उन्होंने फिर पूछा- अरे वाह! सब सीए है, मतलब आप भी सीए ही होंगे?
लड़के का पिता- ना ना… मैं तो घाघरा…ब्लाउंज कटिंग करूं… ये सब लोग सीए हैं।
टीचर- बच्चों जब तुम सब बड़े हो जाओगे तो इस फोटो को देखकर कहोगे,
ये रहा राजू जो अमेरिका चला गया,
ये रहा रवि जो अब लंदन में जॉब करता है और
ये रहा नंदू जो यहीं का यहीं रह गया।
ये बात सुनकर नंदू बोला- और ये रही हमारी मैडम, जिनका देहांत हो गया।
(नंदू की फिर तगड़ी कुटाई हुई)।
यमराज (औरत से)- चलो, मैं तुम्हें लेने आया हूं।
औरत- बस दो मिनट दे दो।
यमराज- दो मिनट में ऐसा क्या कर लोगी?
औरत- फेसबुक पर स्टेटस डालना है, Traveling to Yamlok।
संता के हाथ में नया फोन देखकर बंता बोला- नया फोन कब खरीदा?
संता – नया नहीं, गर्लफ्रेंड का है।
बंता – गर्लफ्रेंड का फोन क्यूं ले आया?
संता- रोज कहती थी मेरा फोन नहीं उठाते, आज मौका मिला तो उठा लाया।
पति-पत्नी के बीच बहस हुई और नौबत मारपीट तक आ पहुंची।
पत्नी बेलन लेकर पति पर झपटी तो उसने बला की फुर्ती दिखाई
और झटपट अलमारी के अन्दर घुस गया।
पत्नी बेलन से अलमारी का दरवाजा खटखटाते हुए बोली- बाहर निकलो।
अन्दर से पति बोला- नहीं निकलूंगा।
पत्नी चिल्लाई- मैं कहती हूं कि बाहर निकलो।
पति भी अलमारी के अन्दर से चिल्लाया- नहीं निकलता।
जोर-जोर की आवाजें सुनकर दो-चार पडोसी भी आ गए और पूछने लगे कि क्या बात है?
पत्नी लगभग चीखती हुई पड़ोसियों से बोली- ये डरपोक आदमी अलमारी के अन्दर घुस गया है,
इसे कह दो कि चुपचाप बाहर निकल आए वरना…
अलमारी के अन्दर से पति दहाड़ा- नहीं निकलता, नहीं निकलता !
आज पूरे मोहल्ले को पता लग ही जाना चाहिए कि इस घर में किस की मर्जी चलती है!!
संता- तुम ऑपरेशन कराए बिना ही हॉस्पिटल से क्यों भाग गए ?
बंता- नर्स बार बार कह रही थी कि डरो मत, हिम्मत रखो, कुछ नहीं होगा ये तो बस एक छोटा सा ऑपरेशन है।
संता- तो इसमें डरने वाली कौन सी बात है ? सही तो कह रही थी नर्स।
बंता- साले, वो मुझसे नहीं डॉक्टर से कह रही थी।