Funny Jokes: पत्नी करना चाहती थी श्रीकृष्ण के दर्शन पति का सुझाव सुन आप भी हो जायेंगे लोट-पोट हंसने से शरीर की कई बीमारियां बहुत जल्दी दूर हो जाती हैं। डॉक्टर भी हमे दिन भर हँसते रहने की सलाह देते हैं। हंसना ही हमारी सबसे अच्छी दवाई मानी जाती है जिससे हम जिंदगी भर स्वस्थ बने रहते हैं। हंसना हमारी सेहत पर काफी अच्छा असर दिखाया है जिससे हमारे शरीर में दिन भर फुर्ती बनी रहती है। दिन भर हँसते रहने से शरीर की सारी थकान भी दूर हो जाती है और आप बिमारियों से भी बच जाते हैं।
यह भी पढ़ें Funny Jokes: संजू की पत्नी ने पहनी 5 हजार की साड़ी….पढ़िए पूरा जोक
पत्नी – यदि कोई औरत तुमको Flying kiss करती है,
तो तुम कैसा महसूस करोगे ?
पति – ऐसी औरतो से मैं नफरत करूँगा…
जो इतनी आलसू हो….????
आज वो पुरानी फिल्मों वाले लड़की के
बाप हमें क्यूँ नहीं मिलते
जो हमेशा बोलते थे..
“ये रहा blank cheque और दफ़ा हो जाओ मेरी बेटी की ज़िन्दगी से”
पत्नी – “मैं रोज पूजा करती हूं…
काश एक दिन “श्रीकृष्ण” के दर्शन हो जाये..
पति – “एक बार मीराबाई बन कर जह़र पी ले…
फिर देख श्रीकृष्ण तो क्या
तूझे सारे भगवान नजर आ जाएंगे…
छोरो – तू Whatsapp पर है क्या ?
छोरी- नहीं मैं तो मेरे घर हूँ ।
छोरो- मेरा मतलब है, व्हॉट्सऐप यूज करती है क्या ?
छोरी- नही मैं तो गोरी होने के लिए Cream यूज करती हूँ ।
छोरो- अरे पगली… व्हॉट्सऐप चलाती है क्या ?
छोरी- नहीं पगले… मेरे पास साईकिल है वहीं चलाती हूँ…
छोरो- मेरी माँ…. व्हॉट्सऐप चलाना आता है क्या ?
छोरी- तू चला लेना… मैं पूछे बैठ जाऊँगी…
जब चाइन में बच्चा पैदा होता है….
तो वो माँ या बाप पर नहीं…
बल्कि…
पूरे चीन पर जाता है…
????
ये है सच्ची देशभक्ति…
हम गए थे उसके घर Red Roses ले कर ये कहने कि –
“तू आपन दिल हमरा के देबू का ?”
पर उसकी मम्मी ने खोला दरवाजा और हम घबरा के बोले…
“ए चाची… दूई रुपया में गुलाब का फूल लेबू का?”