Funny Jokes: पति ने पैसे देना किया बंद तो पत्नी ने लगाई ऐसी ट्रिक जिसे सुनकर आप भी नहीं रोक सकेंगे अपनी हँसी आज कल लोग हंसने के अलावा बाकी सारे कामों का बहुत ही ज्यादा ध्यान रखते हैं लेकिन जो चीज उनके लिए बेहद जरुरी होती है सिर्फ उसे ही भूल जाते हैं। हंसना हमारी सेहत के लिए सभी रोगों का तोड़ माना गया है जिस कारण लोग खुश रहते हैं जिससे तनाव भी कम होता है और आप स्वस्थ जीवन जीने लगते हैं इसलिए हम रोज आपके लिए कई अनोखे जोक्स लाते हैं जिससे आपकी हंसी नहीं रुकेगी और आप बहुत ही स्वस्थ जीवन जी सकेंगे।

यह भी पढ़ें Interesting Quiz: ऐसी कौन सी चीज है, जो मर्द में 3 और औरत में 5 होती है?
छोटा बच्चा अपनी मम्मी से :- मम्मी, तुम्हारे लिए मेरी
क्या कीमत है इस दुनिया में
मां :- बेटा तू तो मेरे लिए लाखों का है,
नही तू तो करोंड़ो का है,
छोटा बच्चा बोला :- तो मम्मी मुझे झट से करोड़ों रूपये मे से ,
दस रुपये देना, मुझें आइस्क्रीम खानी है,
नौकरानी: मालकिन आप उदास क्यों हैं ?
मालकिन: तुम्हारे साहब अपने
दफ्तर की किसी लड़की से प्यार करते हैं l
नौकरानी – नहीं
साहब मुझे धोखा नहीं दे सकते
एक शराबी झूमता हुआ घर की ओर जा रहा था कि अचानक रुक गया…
उसने देखा उसके पीछे दो लड़किया किसी बात पर आपस में झगड़ रही थी।
पहली लड़की – भगवान करे तेरी शादी किसी शराबी से हो जाए।
दूसरी लड़की – नहीं, भगवान करे तेरी शादी हो जाए।
शराबी बोला – तो मैं रुकूं या जाऊं?

पति – इस महीने में तुम्हें और पैसे नहीं दूंगा।
पत्नी – आप बस मुझे 500 रुपए उधार दे दीजिए।
आप की तनख्वाह मिलने पर मैं आपको पैसे वापस
कर दूंगी।
छात्र : सर जी..
टीचर : हां बोलो
छात्र : मैंने जो काम नहीं किया क्या आप उसकी मुझे सजा देंगे..?
टीचर : नहीं, बिल्कुल नहीं!
छात्र : मैंने आज होमवर्क नहीं किया
शादी में जुतों की जगह दुल्हे का मोबाईल छुपाओ।
500 की जगह 5000 भी देगा।
सोच बदलो, आमदनी बढाओ।
अकेला मोदी क्या क्या बदलेगा।
यह भी पढ़ें Funny Jokes: मास्टर जी ने पप्पू से कहा पढ़ाई करने…. जवाब सुन आपकी भी नहीं रुकेगी हँसी