Funny Jokes: संता-बंता की मजेदार बातें सुन आज आप भी नहीं रोक पाएंगे हंसी, एक बार पढ़ लिया तो जमीन पर होने लगेंगे लोट-पोट आइये आपको सुनाते हैंआज के संता-बंता के मजाकिया चुटकुले।
Funny Jokes
जोक्स और चुटकुले हमारी हंसी का एक मात्र माध्यम होते हैं जो उसका चुटकुलों को पढ़ने से ही हमारा दिन और मन दोनों ही खुशनुमा बन जाता है। यह हमारे चेहरे से तनाव और चिंता हटाने का बहुत ही अच्छा साधन माना जाता है। यदि हमारे जीवन में जोक्स और चुटकुले ना हो तो हम अपने जीवन को कहीं बीमारियों से घिर सकते हैं, जिसके बाद हम टेंशन ले लेकर खुद को बीमार कर सकते हैं। आजकल की व्यस्त जिंदगी में तनाव लेने से बहुत ही ज्यादा गंभीर बीमारियां हो जाती है। जिनको आप चुटकुलों के सहारे आसानी से दूर कर सकते हैं और इसके लिए आपको किसी दवाई का भी उपयोग नहीं करना पड़ेगा। यह आपके हंसते-हंसते ही आपके शरीर से गायब हो जाएंगे तो आइये आज भी हम आपके लिए कुछ ऐसे ही शानदार मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं जिनको सुनकर आपको भी आने वाली है बहुत ज्यादा हंसी।
संता (बंता से): तुम्हारी बेटी की सगाई 2 साल पहले हुई थी,
शादी क्यों नहीं की अब तक?
बंता: यह सब लड़के की वजह से है,
लडका एक वकील है, तो जैसे ही शादी की तारीख पास आती है,
कोई ना कोई बहाना करके तारीख आगे बढ़ा देता है…
संता: यार जब तेरे पास मोबाइल है,
तो तूने लेटर क्यों भेजा?
बंता- ओए, मैंने तुझको कॉल किया था
तो किसी दीदी ने उठाया और बोलीं प्लीज ट्राय लेटर
मेढक(संता से): तुझमें दिमाग नहीं है
संता: बिलकुल है
मेढक: नहीं है
संता: है
मेढक: पानी में कूद गया
संता: अब इसमें सुसाइड करने वाली क्या बात थी….
संता: तुझे कैसी बीबी चाहिए?
बंता: चांद जैसी
संता: चांद जैसी मतलब ?
बंता: जो रात को आए और सुबह होते ही चली जाए.
संता किसी बीयर बार में गया।
उसने एक स्कॉच का पैग मंगवाया।
पैग पीने के बाद अपनी कमीज की जेब में देखा और स्कॉच का एक और पैग मंगवाया।
इसी तरह बार-बार वह अपनी जेब देखता और स्कॉच का ऑर्डर देता।
बार का वेटर यह देखकर परेशान हो गया।
वेटर- दोस्त! मैं तुम्हें पूरी रात शराब पिलाऊंगा पर तुम मुझे बस इतना बता दो कि ड्रिंक मांगने से पहले अपनी जेब में क्या देख रहे हो?
संता- मैं अपनी पत्नी की फोटो को देख रहा हूं….जब वो मुझे अच्छी दिखने लगेगी तब मैं समझूंगा की अब घर जाने का समय हो गया है.!!
संता (बंता से)- आज मैंने अपनी पत्नी को वॉचमैन के साथ पिक्चर देखने जाने का प्लान बनाते हुए सुना।
बंता (संता से)- तो फिर तुम उनके पीछे नहीं गए?
संता- नहीं यार, दरअसल वह पिक्चर मेरी देखी हुई थी।