Funny Jokes: आज आप भी हसेंगे लोट-लोटकर, रोक नहीं पाएंगे अपनी हंसी, एक क्लिक में पढ़िए सारे जोक्स आइये आप भी सुनिये सारे जोक्स।
Funny Jokes
जोक्स और चुटकुले हमारे दिनभर की दिनचर्या को बहुत ही अच्छा बना देते हैं। इनको पढ़ने से हमारा दिन बहुत ही सकारात्मक गुजरता है और कुछ घंटे की हंसी ठिठोली भी हो जाती है। इस जोक्स और चुटकुलों के प्रभाव से हमारा पूरा दिन अच्छा गुजरता है। चुटकुलों के सहारे से हम अपने शरीर की कई बीमारियों को दूर भी भगा सकते हैं। कई डॉक्टर भी रोजाना कुछ घंटे हंसने की सलाह देते हैं। आज हम भी आपके लिए लेकर आए हैं कुछ ऐसे जोक्स और चुटकुले जिनको पढ़कर आप भी लगा सकेंगे हंसी के कुछ ठहाके।
संता- क्या हुआ भाई तुम उदास क्यों बैठे हो?
बंता- भाई अब क्या बताऊं, तुम्हारी भाभी ने नाक कटवा दी।
संता- वो कैसे?
बंता- हम दोनों टॉयलेट फिल्म देखने गए थे, ट्रैफिक के कारण थोड़ा लेट हो गए।
संता- इसमें क्या नाक कटवा दी?
बंता- तेरी भाभी सारे मोहल्ले में कहती फिर रही है कि मैं और पति टॉयलेट गये थे, लेट हो गए तो थोड़ी सी निकल गई। अब में किस-किस को समझाऊं।
संता अब बंता को समझाने में लगा है।
एक बार चम्पू ट्रेन से अपने गांव जा रहा था…
टीटी- भाईसाहब, अपना टिकट दिखाओ…
चम्पू- गरीब है साहब!
चटनी, बासी रोटी खाते है!
टीटी- चलो, टिकट दिखाओ ?
चम्पू- गरीब आदमी हैं साहब
साग, दाल रोटी खाते हैं!
टीटी गुस्से में- तो हम क्या गोबर खाते हैं?
चम्पू- बड़े आदमी हो साहब खाते ही होगे
पति- ये क्या, तुम एक और सूट ले आईं ? अभी परसों ही तो
पत्नी (गुस्से में)- क्या कहा?
क्या, परसों क्या? बोलो?
पति- नहीं, परसों भी एक ही लाई थी… आज दो लेकर आना था।
दो मच्छर स्टडी कर रहे थे
पहला मच्छर- मैं तो आगे चलकर डॉक्टर बनूंगा।
दूसरा मच्छर- मैं तो आगे चलकर इंजीनियर बनूंगा..
इतने में आंटी ने मार्टिन जला दी।
दोनों मच्छर बोले- बुढ़िया ने सारा करियर खराब कर दिया..
एक बार एक संता जंगल में जा रहा था।
अचानक शेर देखकर सांस रोककर जमीन में लेट गया।
ये देख कर शेर आया और उसके कान में बोला!!
सावन है बेटा , वरना सारी होशियारी निकाल देता…
टीचर- एक तरफ पैसा, दूसरी तरफ अक्ल, क्या चुनोगे?
चिंटू (छात्र) – पैसा।
टीचर- गलत, मैं अक्ल चुनती
छात्र- आप सही कह रही हो मैडम,जिसके पास जिस चीज की कमी होती है वो वही चुनता है
यह भी पढ़ें Funny Jokes: डॉक्टर ने बताया मोटापे का इलाज…..पूरा जोक सुनकर आपकी नहीं नहीं रुकेगी हंसी