Funny Jokes: आज हम आपके लिए लाये हैं कुछ खतरनाक चुटकुले जिनको सुनकर आपकी भी नहीं रुकने वाली है हंसी, आइये एक क्लिक में पढ़िए आइये आपको सुनाते हैं आज के सारे चुटकुले।
Funny Jokes
जोक्स और चुटकुलों को सुनकर हमारे दिमाग में जितना भी तनाव होता है, वह सभी दूर हो जाता है। साथ ही हमारी चिंताओं का भी अंत हो जाता है। जोक्स और चुटकुलों को पढ़कर हम कुछ समय के लिए हंसी ठहाका लगा पाते हैं जिससे हमारे शरीर को कई सारे लाभ होते हैं। स्वास्थ्य से संबंधित कोई भी बीमारी होने पर डॉक्टर हमेशा ही कुछ समय हंसने की सलाह देते हैं जिसके लिए जोक्स और चुटकुले आपके लिए बहुत ही ज्यादा मददगार हो सकते हैं। आज भी हम आपके लिए कुछ ऐसे ही खतरनाक चुटकुले लेकर आए हैं जिनको पढ़कर आपकी भी नहीं रुकने वाली है हंसी आइये पढिए सारे जोक्स।
अब वो दिन दूर नहीं जब पति-पत्नी के बीच डिजिटल लड़ाई कुछ इस तरह होगी
बीवी- ना जाने कौन-सी घड़ी में मैंने तुम्हारी Friend request accept की थी ।
पति- पत्थर पड़ गये थे मेरी अक्ल पे जो तुम्हारी DP को Nice Pic कहा था ।
बीवी- मेरी अक्ल पे भी परदा पड़ा था जो तुम्हारी Pic पे Handsome Look का comment किया था ।
पति- अच्छा होता तुम्हें उसी वक्त unfriend कर देता…
बीवी- मैंने भी उसी वक्त तुम्हें Block किया होता तो आज ये दिन ना देखना पड़ता।
टीचर- इतने दिन कहां थे, स्कूल क्यों नहीं आए?
गोलू- बर्ड फ्लू हो गया था मैम।
टीचर- पर ये तो पक्षियों को होता है इंसानों को नहीं।
गोलू- इंसान समझा ही कहां आपने…रोज तो मुर्गा बना देती हो..!
दांत का डॉक्टर- आपका दांत निकालना पड़ेगा, क्योंकि ये सड़ चुका है।
संता- हां तो कितने पैसे लगेंगे?
दांत का डॉक्टर- बस 500 रुपये लगेंगे।
संता- 50 रुपये ले लो और थोड़ा सा ढीला कर दो, निकाल तो मैं खुद लूंगा
सोनू जलेबी बेच रहा था, लेकिन कह रहा था
आलू ले लो आलू ले लो…
राहगीर- लेकिन ये तो जलेबी है
सोनू- चुप हो जा! वर्ना मक्खियां आ जाएंगी।
पत्नी- सुनो मेरे मुहं में मच्छर चला गया, अब क्या करूं?
पति- पगली ऑल आउट पी ले।
छह सेकंड में काम शुरू।
चिंटू की भाभी काजू खा रही थीं।
चिंटू प्यार से बोला- भाभी जी, जरा मुझे भी टेस्ट करा दो।
भाभी ने एक काजू चिंटू के हाथ में रख दिया और बाकि खुद खाने लगीं।
चिंटू- बस एक ही काजू?
भाभी ने गुस्से में कहा- हां, बाकि सबका स्वाद भी ऐसा ही है।