Funny Jokes: जोक्स और चुटकुलों का ये समूह रुकने नहीं देगा आपकी हंसी, आप भी हो जायेंगे जमीन पर लोट-पोट

Funny Jokes: जोक्स और चुटकुलों का ये समूह रुकने नहीं देगा आपकी हंसी, आप भी हो जायेंगे जमीन पर लोट-पोट आइये आपको भी सुनाते हैं आज के सारे जोक्स।

Funny Jokes

सोशल मीडिया पर कई जोक्स और चुटकुलों का समूह वायरल होता रहता है जो हमारी हंसी ठिठोली में काफी सहायक होता है। हम दिनभर में हंसने का समय नहीं निकाल पाते। जिसके बाद हम तनाव से घिर जाते हैं और अपने आप को कई समस्याओं में डाल देते हैं। आइये आज भी हम आपके लिए कुछ ऐसे ही शानदार जोक्स और चुटकुले लेकर आए हैं जिनको पढ़कर आपको भी आने वाली है बहुत ज्यादा हंसी और आप भी हंस-हंसकर होने वाले हैं जमीन पर लोट-पोट।

पति और पत्नी में झगड़ा हो जाता है तब…
पत्नी- मैं अपने मायके चली जाऊंगी।
पति- अहो भाग्य हमारे…!
पत्नी- बाद में तुम्हें हैरान करने वाला कोई नहीं होगा…
पति- अहो भाग्य हमारे…!
पत्नी- मै सुसाइड कर लूंगी…
पति- अहो भाग्य हमारे…!
पत्नी- बाद में मुझे याद कर आंसू बहाओगे…
पति- अहो भाग्य हमारे…!
पत्नी- जाओ.. सभी बातों में तुम्हारा अच्छा भाग्य है, तो मैं सुसाइड नहीं कर रही!
पति- दुर्भाग्य हमारे…!

Funny Jokes: जोक्स और चुटकुलों का ये समूह रुकने नहीं देगा आपकी हंसी, आप भी हो जायेंगे जमीन पर लोट-पोट

यह भी पढ़ें Funny Jokes: ये जोक्स आपका दिन बना देंगे शानदार, आप भी हसेंगे पेट दबाकर, पढ़िए एक क्लिक में

पप्पू अपनी नई नवेली बीवी के साथ सब्जी खरीदने गया…
सब्जी वाला- भैया, बहूरानी काफी पढ़ी-लिखी लगती हैं!
पप्पू (इतराते हुए) बोला- एमबीए किया है इन्होंने…
पर तुमने कैसा जाना? 
सब्जी वाला- थैले में टमाटर नीचे और कद्दू
ऊपर जो रख रही हैं…!!!
पप्पू बेहोश…

एक जवान औरत आत्महत्या करने के लिए नाले के किनारे बैठी थी 
लड़का- यहां क्या कर रही हो गंदगी में? 
लड़की- मैं नाले में कूदकर आत्महत्या करूंगी।
लड़का- लाओ तो मोबाइल मुझे दे दो।
लड़की- नहीं मैं कूदते हुए सेल्फी लूंगी। 
लड़का बेहोश 

पत्नी पति से- सुनो जी जब हमारी नई-नई शादी हुई थी और मैं खाना बना कर लाती थी,
तब आप खुद कम खाते थे और मुझे ज्यादा खिलाते थे, पर अब क्या हो गया है?
पति- क्योंकि तब बात और थी..अब तुम अच्छा खाना बनाना सीख गयी हो.
पति को रात का खाना नसीब नहीं हुआ है..

लड़की- भैया चांदनी चौक कौन सी बस जाती है?
आदमी- 21 नंबर की
फिर वो आदमी वहां से चला गया..
1 घंटे बाद
आदमी- मैडम आप अभी तक गयी नहीं?
लड़की- अरे 18 बसें जा चुकी हैं 2 और चली जाएं
फिर आएगी 21 नंबर की बस.
आदमी बेहोश….

पत्नी- शादी से पहले तुम मुझे होटल,
सिनेमा, और न जाने कहां- कहां घुमाते थे
शादी हुई तो घर के बाहर भी नहीं ले जाते..
पति- क्या तुमने कभी किसी को…
चुनाव के बाद प्रचार करते देखा है…

टीचर : भोलू तुम परिंदों के बारे में सब जानते हो?
भोलू : जी हां…
टीचर : जरा बताओ कौन-सा परिंदा उड़ नहीं सकता?
भोलू : टीचर, वो मरा हुआ परिंदा…!!

यह भी पढ़ें Funny Jokes: संता-बंता के जोक्स आपको कर देंगे लोट-पोट, पढ़कर आप भी नहीं कर पाएंगे अपनी हंसी कंट्रोल

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now