Funny Jokes: इस साल के ये नये जोक्स आपको हँसा-हँसाकर कर देंगे पागल आप भी हो जायेंगे लोट-पोट

Funny Jokes: इस साल के ये नये जोक्स आपको हँसा-हँसाकर कर देंगे पागल आप भी हो जायेंगे लोट-पोट तंदरुस्त रहना तो सभी चाहते हैं लेकिन कोई भी हंसने के लिए समय नहीं निकालना चाहता है। लेकिन लोग इस बात को समझना ही भूल गए हैं की हंसने से अच्छी दवाई दुनिया में और कोई नहीं है, जिस कारण हंसना बहुत ही ज्यादा अच्छा योग माना जाता है। हंसने से कई बीमारियां बहुत ही जल्दी जड़ से खत्म हो जाती हैं। इसलिए हम रोज तरह-तरह के मजेदार जोक्स लाते रहते हैं जिससे आपका शरीर हमेशा बेहतर बना रहे।

Funny Jokes: इस साल के ये नये जोक्स आपको हँसा-हँसाकर कर देंगे पागल आप भी हो जायेंगे लोट-पोट

यह भी पढ़ें Funny Jokes: इस शानदार जोक्स को पढ़कर आप भी हो जायेंगे लोट-पोट

नासा ने मिंटू को चांद पर भेजने का फैसला किया
पर मिंटू आधे रास्ते से ही वापस आ गया…
नासा- मिंटू तुम वापस क्यों आए?
मिंटू- रास्ते में याद आया कि आज अमावस है,
चांद होगा ही नहीं।

चिंटू और मिंटू सवाल-जवाब कर रहे थे…
चिंटू- यार, ये डॉक्टर लोग ऑपरेशन से पहले मरीज को बेहोश क्यों करते हैं?
मिंटू: सिंपल है भाई, अगर मरीज लोग
ऑपरेशन करना सीख गए तो डॉक्टरों की वाट लग जाएगी।

एक मुर्गी के बच्चे ने अपनी माँ से पूछा?
माँ इंसान पैदा होते ही अपना नाम रख लेते है।
हम लोग अपना नाम क्यों नहीं रखते।
माँ ने कहाँ- बेटा, अपनी बिरादरी में नाम।
मरने के बाद रखा जाता है!!
चिकेन टिक्का, चिकेन चिली,
चिकेन तंदूरी, चिकेन मलाई,
चिकेन कढ़ाई, आदि…

Funny Jokes: इस साल के ये नये जोक्स आपको हँसा-हँसाकर कर देंगे पागल आप भी हो जायेंगे लोट-पोट

पार्टी में सुन्दर लड़की से हंस हंस कर बातें कर रहे पति के पास पत्नी आई और बोली…..
चलिए, घर चल कर मैं आपकी चोट पर मरहम लगा दूंगी।
पति : पर मुझे चोट कहां लगी है?
पत्नी: अभी हम घर भी कहां पहुंचे हैं?

डॉक्टर पागल से,
डॉक्टर- जब तुम तनाव में होते हो क्या करते हो? 
पागल – जी, मंदिर चला जाता हूं… 
डॉक्टर- बहुत बढ़िया, ध्यान-व्यान लगाते हो वहां? 
पागल – जी नहीं, लोगों के जूते चप्पल मिक्स कर देता हूं, फिर उन लोगों को देखता रहता हूं… 
उनको तनाव में देख कर मेरा तनाव दूर हो जाता है।

पिंटू- मम्मी आप तो कहती थीं कि परी उड़ती है फिर अपनी मौसी उड़ती क्यों नहीं?
मम्मी- उस को परी किसने कहा?
पिंट – डैडी ही उन्हें परी कहकर बुला रहे थे ।
मम्मी- तो फिर बेटा आज तेरी मौसी भी उड़ेगी और साथ में तुम्हारे पापा भी… 

यह भी पढ़ें Funny Jokes: इस जोक को पढ़कर आपकी भी नहीं रुकने वाली है हंसी हँस-हँसाकर लोट-पोट ना हो जाओ तो कहना

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now