Funny Jokes: ये जोक्स आपका दिन बना देंगे शानदार, आप भी हसेंगे पेट दबाकर, पढ़िए एक क्लिक में आइये आपको सुनाते हैं ये सारे जोक्स।
Funny Jokes
सेहत को तंदुरुस्त बनाने के लिए हमें रोजाना हंसने की कोशिश करनी चाहिए। हंसते रहना कोई बहुत बुरी बात नहीं है। हंसने से हमारी कई सारी बीमारियां दूर होती हैं और हम स्वस्थ बने रहते हैं। कई डॉक्टर भी हंसने की सलाह देते हैं। रोजाना कुछ घंटे हंसकर हम अपनी सेहत को तंदुरुस्त बनाए रख सकते हैं और जीवन भर बिना बीमारियों के जी सकते हैं। लिए आज भी हम आपके लिए कुछ ऐसे ही मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं जिनको पढ़ने के बाद आप भी हसेंगे, ठहाके लगाकर और आपकी भी नहीं रुकने देंगे हंसी।

डॉक्टर- जब तुम तनाव में होते हो क्या करते हो?
संता- जी, मंदिर चला जाता हूं..
डॉक्टर- बहुत बढ़िया, ध्यान-व्यान लगाते हो वहां?
संता- जी नहीं, लोगों के जूते चप्पल मिक्स कर देता हूं, फिर उन लोगों को देखता रहता हूं..
उनको तनाव में देख कर मेरा तनाव दूर हो जाता है..
पति- क्या तुम्हें पता है कि गाने में इतनी ताकत होती है कि पानी भी गरम हो जाता है
पत्नी- हां हां जरूर, क्यों नहीं जानती
अब तुम यही सोच लो अगर तुम्हारा गाना सुन कर मेरा खून खौल सकता है,
तो फिर पानी क्यों नहीं
टीटी ने पप्पू को प्लेटफॉर्म पर पकड़ लिया.
टीटी- टिकट दिखाओ.
पप्पू- अरे मैं ट्रेन में आया ही नहीं.
टीटी- क्या सबूत है?
पप्पू- सबूत यही है कि मेरे पास टिकट नहीं है!!
कल मैंने रोड पर पड़ा कचरा डस्टबीन में डाला,
तो दो लोग तालियाँ बजा रहे थे….
दिल को बहुत अच्छा लगा….
बाद में पता चला कि, साले तंबाकू रगड़ रहे थे…!!
सर एक सवाल मुझे बार-बार परेशान कर रहा है
सर- कोन सा सवाल है बेटा
विध्यार्थी – सर छोटी “abcd” बड़ी “ABCD” से कितने साल छोटी है…?
अगर तुम उसे नही पा सकते हो जिसे प्यार
करते हो तो शर्म की बात है….
लाओ मुझे उसका नंबर दो मै Try करके देखता हूँ…!!
यह भी पढ़ें Funny Jokes: आज आप भी हसेंगे लोट-लोटकर, रोक नहीं पाएंगे अपनी हंसी, एक क्लिक में पढ़िए सारे जोक्स