Funny Jokes: आज के ये शानदार चुटकुले आपकी भी नहीं रुकने देंगे हंसी, एक क्लिक में पढ़िए सारे चुटकुले

Funny Jokes: आज के ये शानदार चुटकुले आपकी भी नहीं रुकने देंगे हंसी, एक क्लिक में पढ़िए सारे चुटकुले आइये पढ़िए सारे जोक्स।

Funny Jokes

हमारी सेहत के लिए हंसना बहुत ही अच्छी औषधि मानी जाती है। इससे हमारा पूरा दिन सकारात्मक बना रहता है। साथ ही हमारे आसपास का वातावरण भी अच्छा रहता है। हंसना मुस्कुराना सेहत के साथ-साथ दिमाग के विकास के लिए भी अच्छा माना जाता है। आइये आज भी हम आपके लिए कुछ ऐसे ही मजेदार जोक्स लेकर आए हैं, जिनको पढ़ने के बाद आपकी भी नहीं रुकने वाली है हंसी और आप भी लगाएंगे लोटपोट होकर हंसी के ठहाके।

यह भी पढ़ें Funny Jokes: ये 6 मजेदार जोक्स पढ़कर आप भी हो जायेंगे लोट-पोट, आपको भी आएगी ठहाके वाली हंसी

संता ने बंता से पूछा- यार बता बूढ़ा होने का सबसे पहला संकेत क्या है
बंता- सफेद बाल?….नहीं
स्मृति हानि?…नहीं
चेहरे पर झुर्रियां?….नहीं
डॉक्टर के नुस्खे और दवाएं?…नहीं
गंजापन?…नहीं
तो क्या….?
जब आपकी पत्नी आप पर शक करना बंद कर दे

टीचर- बच्चों बताओ अगर रात में मच्छर काटे तो क्या करना चाहिए?
चिंटू- चुपचाप खुजा कर सो जाना चाहिए,
हम कोई रजनीकांत तो हैं नहीं कि मच्छर से सॉरी बुलवा लेंगे।

Funny Jokes: आज के ये शानदार चुटकुले आपकी भी नहीं रुकने देंगे हंसी, एक क्लिक में पढ़िए सारे चुटकुले

थप्पड मारने पर नाराज वाईफ
से पति बोला- “आदमी उसी को मारता है जिससे वो प्यार करता है।”
वाईफ ने पति को 2 थप्पड़ मारे और
बोली “आप क्या समझते है मै आपसे प्यार नहीं करती।”

सुंदर लड़की का हाथ पाने का मजेदार तरीका…!
गोलू- तांत्रिक बाबा, किसी सुंदर लड़की का हाथ पाने के लिए क्या करूं?
तांत्रिक- किसी मॉल के बाहर मेहंदी लगाने का काम शुरू कर दे।
गोलू- बेहोश..!!

डॉक्टर- जब तुम तनाव में होते हो क्या करते हो?
संता- जी, मंदिर चला जाता हूं..
डॉक्टर- बहुत बढ़िया, ध्यान-व्यान लगाते हो वहां?
संता- जी नहीं, लोगों के जूते चप्पल मिक्स कर देता हूं, फिर उन लोगों को देखता रहता हूं..
उनको तनाव में देख कर मेरा तनाव दूर हो जाता है..

संता ने बंता से कहा- 20 सालों में, आज पहली बार अलार्म से सुबह सुबह मेरी नींद खुल गई।
बंता- क्यों, क्या तुम्हें अलार्म सुनाई नहीं देता था?
संता- नहीं आज सुबह मुझे जगाने के लिए मेरी बीवी ने अलार्म घड़ी फेंक कर सिर पर मारी।

यह भी पढ़ें Funny Jokes: डॉक्टर ने बताया मोटापे का इलाज…..पूरा जोक सुनकर आपकी नहीं नहीं रुकेगी हंसी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now