Funny Jokes: गर्लफ्रेंड- बॉयफ्रेंड की ये मजाकिया बातें आपको भी कर देंगी लोट-पोट, सुनकर आपकी भी नहीं रुकेगी हंसी

Funny Jokes: गर्लफ्रेंड- बॉयफ्रेंड की ये मजाकिया बातें आपको भी कर देंगी लोट-पोट, सुनकर आपकी भी नहीं रुकेगी हंसी आइये आपको सुनाते हैं कुछ मजेदार जोक्स।

Funny Jokes

जोक्स और चुटकुलों के सहारे हम अपने जीवन को बहुत ही बेहतरीन और खुशनुमा बना सकते हैं। यह हमारे जीवन में बहुत ही ज्यादा हंसी के फुआरे भरने का काम करते हैं जिसके वजह से हमें कई सारी बीमारियां नहीं छुपती और हम तनाव से बहुत ही ज्यादा दूर बने रहते हैं। इनके सहारे ही हमारा पूरा जीवन बेहतरीन बन पाता है और हम खुशी से जी पाते हैं। आइये हम आज आपके लिए कुछ ऐसे ही चुटकुलों का समूह लेकर आए हैं जिनको पढ़कर आपका भी नहीं रुकने वाली है हंसी।

Funny Jokes: गर्लफ्रेंड- बॉयफ्रेंड की ये मजाकिया बातें आपको भी कर देंगी लोट-पोट, सुनकर आपकी भी नहीं रुकेगी हंसी

यह भी पढ़ें Funny Jokes: आज के ये बेहतरीन जोक्स आपको हंसा-हंसाकर कर देंगे लोट-पोट, रुकने नहीं देंगे आपकी हंसी, एक क्लिक में पढ़िए सारे जोक्स

एक बार यमराज पप्पू के सपने में आकर बोले
यमराज: मैं तेरी जान लेने आया हूं
यह सुन पप्पू मुस्कुरा कर बोला: ले जाइए,
पड़ोस में 2 घर छोड़कर तीसरे घर में रहती है, चमेली…

पप्पू: पता है सदाबहार लोग हमेशा सुखी होते हैं
गप्पू: वो कैसे?
पप्पू: क्योंकि वो सदा घर से बाहर ही होते हैं
घर में रहेंगे तो मगजमारी ही होगी…

गर्लफ्रेंड- मैं अपना पर्स घर पर भूल आई, मुझे एक हजार रुपये की जरूरत है।
बॉयफ्रेंड- कर दी ना छोटी बात, पगली ये ले 10 रुपये, अभी रिक्शा करके घर जा और पर्स लेकर आ।
गर्लफ्रेंड बेहोश!

बीवी- जी, लड़कों का कॉमनसेंस बिलकुल जीरो होता है.
संता- क्यूं?
बीवी- अब देखो ना जेंटस टॉयलेट में लिख कर आएंगे “शालू आई लव यू” 
अब क्या शालू वहां पढ़ने जाएगी? 
बेवकूफ लड़के।

गोलू बड़ा परेशान बैठा था।
भोलू- क्या हुआ यारा।
गोलू क्या बताऊं यार, आज टीचर कह रही थी…जिंदगी चार दिनों की है।
लेकिन मैंने रिचार्ज तो 84 दिन का करवा लिया।

दो लड़कियां आपस में बातें कर रहीं थी…!
पहली लड़की- आज के बाद किसी भी लड़के पर विश्वास नहीं करुंगी…!
सब झूठे, धोखेबाज और कमीने होते हैं…!
दूसरी लड़की- क्यों क्या हुआ…? तेरे बॉयफ्रेंड ने तुझे कुछ कहा क्या…?
पहली लड़की- नाम मत लो उस झूठे-धोखेबाज का, मैं तो आज के बाद उसका मुंह भी नहीं देखूंगी…!
दूसरी लड़की ने हैरानी से पूछा- क्यों, ऐसा क्या हो गया…?
क्या तुमने उसे किसी और लड़की के साथ पकड़ लिया है…?
पहली लड़की – अरे नहीं, उसने मुझे मेरे दूसरे बॉयफ्रेंड के साथ देख लिया,
जबकि उसने मुझे कल कहा था कि वो कुछ दिनों के लिए शहर से बाहर जा रहा है…!

यह भी पढ़ें Funny Jokes: इन मजेदार जोक्स को पढ़कर कभी दुखी नहीं रह पाएंगे आप रोज ही हसेंगे ठहाके लगाकर, पढ़िए एक क्लिक में

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now