Funny Jokes: आपकी हंसी बंद नहीं होने देंगे ये मजेदार जोक्स, जमीन पर लोट-पोट होकर हंसने पर हो जायेंगे मजबूर आइये आपको सुनाते हैं आज के मजेदार जोक्स।
Funny Jokes
जोक्स और चुटकुले हमारे सेहत के लिए काफी बेहतरीन माने जाते हैं। उनके द्वारा ही हम हर तरह से स्वस्थ रह पाते हैं। जोक्स और चुटकुलों को पढ़ते रहने से हमारे शरीर की कई सारी बीमारियां झट-पट दूर हो जाती हैं जिनसे हम बहुत ही अच्छा जीवन जीने में सक्षम हो पाते हैं। जोक्स और चुटकुले हमारे जीवन को सकारात्मक बनाने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, जिनके जरिए हमारी लाइफ बहुत ही ज्यादा तनाव से मुफ्त गुजरती है। अगर आप भी तनाव से मुक्ति पाना चाहते हैं तो आज ही अपने जीवन में जो कुछ और चुटकुलों को अपना सकते हैं यदि आप भी ऐसा करते हैं तो आपकी भी जिंदगी हो जाती है खुशनुमा और आप भी रह पाते हैं हमेशा खुश आइये आज भी हम आपके लिए कुछ ऐसे ही जोक्स और चुटकुले लेकर आए हैं जिनको पढ़कर आपको भी आने वाला है बहुत मजा और आप भी हो जाएंगे हंस-हंस कर जमीन पर लोट-पोट।
गोलू ने शादी के लिये अपने बॉस की लड़की का हाथ मांग लिया.
बॉस ने नाराज होते हुए बोला
नालायक अपनी औकात देखी है, जितनी तुझे सैलेरी मिलती है, उतने पैसो में तो मेरी बेटी के लिये टॉयलेट पेपर भी नहीं आयेगा.
गोलू बोला- अच्छा, अगर आपकी लड़की इतनी बार टॉयलेट जाती है, तो फिर शादी की बात अब रहने ही दो
पति (मरते समय अपनी बीवी से)- अलमारी से तेरे सोने के गहने मैंने ही चोरी किए थे.
बीवी रोते हुए- कोई बात नहीं जी.
पति- तेरे भाई ने तुझे जो एक लाख रुपए दिए थे वह भी मैंने ही गायब किए थे.
पत्नी- कोई बात नहीं मैंने आपको माफ किया.
पति- तेरे कीमती साड़ियां भी मैंने चोरी कर अपनी प्रेमिका को दे दिए थे.
पत्नी- कोई बात नहीं जी, आपको जहर भी तो मैंने ही दिया था हो गई अब बात बराबर.
परीक्षा में सवाल आया था…. चैलेंज किसे कहते हैं…?
चिंटू ने पूरा पेपर खाली छोड़ दिया और
आखिरी पेज पर लिखा- अगर हिम्मत है तो पास करके दिखाओ…!
मेंढक पप्पू से- तुम्हारे पास दिमाग नाम की कोई चीज़ है क्या ?
पप्पू- है.
मेंढक- नहीं है.
पप्पू- अरे भाई, बोला ना है.
मेंढक- नहीं है, नहीं है, नहीं है … और यह बोलते हुए मेंढक कुए मे छलांग लगा देता है.
पप्पू- हे भगवान्, इसमें आत्महत्या करने वाली तो कोई बात नहीं थी
बैंक की cashier खिड़की पर खड़े आदमी को cashier ने कहा ” पैसे नहीं है ”
ग्राहक : और दो मोदी माल्या को पैसा , सारे पैसे लेकर भाग गए विदेश में
कैशियर ने खिड़की में से हाथ निकाला और उसकी गर्दन दबोच कर कहा ” साले बैंक में तो है तेरे खाते में नहीं है” भिखारी