Funny Jokes: ये मजेदार जोक्स आपके ऊपर करेंगे हंसी की बौछार, सुनकर आप भी कंट्रोल नहीं कर पायेंगे अपनी हंसी

Funny Jokes: ये मजेदार जोक्स आपके ऊपर करेंगे हंसी की बौछार, सुनकर आप भी कंट्रोल नहीं कर पायेंगे अपनी हंसी आइये आपको सुनाते हैं ये शानदार जोक्स।

Funny Jokes

हंसना हमारे लिए एक बहुत ही अच्छी क्रिया मानी जाती है जिससे हमारा स्वास्थ्य बेहतरीन बना रहता है और हमें किसी भी तरह की बीमारी नहीं छूती। हंसने से हमारा शरीर स्वस्थ और तंदुरुस्त बना रहता है। हंसने से हमारा मानसिक विकास भी होता है। साथ ही हमारा तनाव और चिंता चुटकियों में गायब हो जाते हैं जोक्स और चुटकुले हंसने में हमारी काफी मदद करते हैं। जिनके सहारे हम अपना जीवन खुशनामा बना पाते हैं आइये आज भी हम आपके लिए कुछ ऐसे ही जोक्स और चुटकुलों का समूह लेकर आए हैं, जिनसे आपका तनाव भी होने वाला है चुटकियों में गायब।

Funny Jokes: ये मजेदार जोक्स आपके ऊपर करेंगे हंसी की बौछार, सुनकर आप भी कंट्रोल नहीं कर पायेंगे अपनी हंसी

यह भी पढ़ें Funny Jokes: संता-बंता की मजेदार बातें सुन आज आप भी नहीं रोक पाएंगे हंसी, एक बार पढ़ लिया तो जमीन पर होने लगेंगे लोट-पोट

लड़की बंटी से- क्या कर रहे हो?
बंटी – मच्छर मार रहा हूं.
लड़की – अब तक कितने मारे?
बंटी- पांच मारे.. तीन फीमेल और दो मेल.
लड़की – कैसे पता चला कि मेल कौन है और फीमेल कौन?
बंटी – तीन आईने पर बैठे थे और दो बियर के पास.

रमेश बड़ा परेशान था, बेचारे की शादी जो नहीं हो रही थी.
हर बार शादी होते होते टूट जाती.
सारे दोस्तों से पूछ लिया लेकिन कोई समाधान नहीं मिला.
बेचारा एक दिन एक पंडित जी के पास पहुंच गया और बोला-
पंडित जी कोई उपाय बताए मेरी शादी नहीं हो रही हमेशा टूट जाती है.
पंडित जी ने कहा-
शादी हो जाएगी, लेकिन सबसे पहले तुम लोगों से सदा सुखी होने का आशीर्वाद लेना बंद करो.

होटल में पप्पू लड़की के सामने रखी कोल्ड ड्रिंक पीकर बोला- ऐसे उदास क्यों बैठी हो यार?
लड़की बोली- आज का दिन बहुत बुरा है.
सुबह ब्यॉयफ्रेंड से झगड़ा हो गया.
रास्ते में कार खराब हो गई.
ऑफिस पहुंचा तो बॉस ने नौकरी से निकाल दिया.
अब सुसाइड के लिए कोल्ड ड्रिंक में जहर मिलाया था, वो भी तूने पी ली.
यह सुन बेहोश…लड़की तो गई, साथ में जान भी चली गई.

पत्नीः कोई नया शेर सुनाओ?
पति: संगमरमर से तराशा,
खुदा ने तेरे बदन को…
पत्नी (खुशी से): आगे?
पतिः बाकी बचा पत्थर उसने
तेरी अक्ल पे रख दिया

बिल्लू – कोई बात नहीं, आपलोग शरीफ 
आदमी लगते हो, आज घर लूट लो, 
कल आके बंदूक जरूर दिखा जाना…!!!
पति – कहां गायब थी 4 घंटे से? 
बीवी – मॉल गई थी शॉपिंग करने… 

पत्नी – बेलन एक ऐसा यंत्र है, 
जिससे रोटी गोल होती है 
और पति सीधा..!!! 
पापा – बेटा, अमेरिका में 15 साल के बच्चे 
अपने पैरों पर खड़े हो जाते हैं! 

यह भी पढ़ें Funny Jokes: पति-पत्नी के मजेदार मैसेज सुनकर आपको भी जमीन पर होना पड़ेगा लोट-पोट, एक क्लिक में पढ़िए पूरा JOKE

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now