Funny Jokes: आपके तनाव को पूरी तरह गायब कर देंगे ये मजेदार जोक्स, आप भी पूरा दिन हसेंगे पेट दबाकर आइये आपको सुनाते हैं आज के सारे मजेदार चुटकुले।
Funny Jokes
जोक्स और चुटकुले हमारे जीवन को खुशनुमा बनाने का एक मात्र ऐसा साधन होते हैं जिनके सहारे ही हम अपनी जिंदगी स्वस्थ रूप से बिता पाते हैं। जोक्स के सहारे हम दिनभर हंस पाते हैं और हंसने के लिए कुछ समय निकाल भी पाते हैं। जिस कारण यह हमारे पूरे दिन को बहुत ही बेहतरीन बना देते हैं और हमारे तनाव और चिताओं को तुरंत ही गायब कर देते हैं। तनाव और चिंता से घिरे रहने के कारण हम बहुत ही ज्यादा परेशान रहते हैं जिससे कि हमारे शरीर को कई सारी बीमारियां घेर लेती है। इनसे बचने के लिए जोक्स एक महत्वपूर्ण साधन होते हैं, जोकि हमारी हमारे शरीर के लिए बहुत ही अच्छे माने जाते हैं। आइये आज भी हम आपके लिए कुछ ऐसे ही मजेदार जोक्स लेकर आए हैं जिससे आपका भी दिन बन जायेगा मजेदार।
एक आदमी दौड़ा-दौड़ा डॉक्टर के क्लिनिक में पहुंचा और घबराए स्वर में बोला-
डॉक्टर साहब ! डॉक्टर साहब ! प्लीज मेरी जान बचा लीजिए !
डॉक्टर- क्या हुआ?
आदमी- मेरे मुंह में छिपकली घुस गई है !
डॉक्टर हैरान होकर बोला- क्या?
जब छिपकली तुम्हारे मुंह में घुस रही थी तब तुमने मुंह बंद क्यों नहीं किया ?
आदमी- गलती हो गई…
दरअसल, मैंने सोचा कि पहले जो कॉकरोच मेरे
मुंह में घुसा था ,उसे पकड़कर वह वापस आ जाएगी…
चिंटू- मेरी बीवी बहुत अच्छी है. मुझे इतनी सर्दी में पानी गर्म करके देती है।
पिंटू- नहाने के लिए?
चिंटू- नहीं-नहीं,
बर्तन धोने के लिए!
पापा- बेटा… आज तेरी मम्मी इतनी चुप-चाप क्यों बैठी है?
बच्चा- उन्होंने मुझसे लिपस्टिक मांगी थी
गलती से मैंने फेवीस्टिक दे दी…
पापा (आंख में आंसू के साथ)-
जुग-जुग जिओ मेरे लाल… ऐसा बेटा भगवान सभी को दे…
आधी रात को सोनू शराब पीकर सड़क पर जा रहा था, एक पुलिस वाले ने रोक कर पूछा कहां जा रहे हो?
पप्पू – दारू पीने से होने वाले नुकसान पर प्रवचन सुनने,
पुलिस वाला – इतनी रात को क्या तुम्हारे पिताजी प्रवचन देंगे?
पप्पू – नहीं, साहब बीवी देगी…
2 बच्चों की मां तीसरी शादी कर रही थी,
फेरों के टाइम एक बच्चा रोने लगा
मां का जवाब सुनकर दूल्हा बेहोश हो गया
मां बोली चुप हो जा नहीं तो अगली बार नहीं लाऊंगी…
डॉक्टर: जब तुम तनाव में होते हो तो क्या करते हो?
मरीज: जी मैं मंदिर चला जाता हूं।
डॉक्टर: बहुत अच्छा। ध्यान लगाते हो ना वहां?
मरीज: जी नहीं, लोगों के जूते-चप्पल मिक्स कर देता हूं। फिर उन्हें तनाव में देखकर मेरा तनाव दूर हो जाता है।