Funny Jokes: ये मजेदार जोक्स आपको हंसने को कर देंगे मजबूर आपका दिन भी बन जायेगा टनाटन सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले इन नए और ठहाकेदार चुटकुलों को पढ़कर आप हंसने पर मजबूर हो जाएंगे। आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे क्योंकि हम रोज आपको चिंताओं से मुक्त करने लिए कई नये जोक्स लाते रहते हैं जो आपका दिन भी टनाटन बनाने में आपकी मदद करते हैं।
यह भी पढ़ें Funny Jokes: जीजा-साली के सवाल-जवाब सुनकर आप भी नहीं कर पाएंगे हँसी को कंट्रोल हो जायेंगे लोट-पोट
संता ने शौक शौक में उपवास रख लिया
संता- देख सूरज डूबा क्या?
बंता- अभी नहीं…
थोड़ी देर बाद उसने दोबारा पूछा
संता- देखो डूबा के नहीं?
बंता- नहीं डूबा…
संता- लगता है, ये आज मुझे
साथ में ले के ही डूबेगा।
पत्नी- आपने कुछ सुना…
पति- क्या…?
पत्नी- जिन पंडित जी ने अपनी शादी करवाई थी आज वो मर गए
पति- कभी न कभी तो उसे अपने कर्मों का फल मिलना ही था…
संता का फोन लगातार बज रहा था…
बंता- क्या हुआ आज तेरे पास बहुत फोन आ रहे हैं…
अरे कुछ नहीं बस मैंने तो इतना लिखा था की टीवी की आवाज कम करने वाले रिमोट यहां मिलते हैं, लेकिन गलती से बीवी लिख गया…
बस तब से दीन-दुखियों के फोन की लाइन लग गई है…
मुझे भी चाहिए, मुझे भी चाहिए रिमोट…
पप्पू ने घर का दरवाजा निकाला और कंधे पर रख के बाजार में गया.
एक आदमी ने पूछा- ओ भाई, क्या दरवाजा बेचना है?
पप्पू- नहीं, ताला खुलवाना है. चाबी गुम हो गयी है.
आदमी- अगर घर में चोर घुस गया तो?
पप्पू- अरे बेवकूफ! वो अंदर कैसे जायेगा, दरवाजा तो मेरे पास है.
डॉक्टर (बेहोश मरीज को देखकर)- यह तो मर गया है.
मरीज (होश में आकर)- मैं तो जीवित हूं.
मरीज की पत्नी (मरीज पति से)- कुछ तो सोच समझकर बोला कीजिये. इतने बड़े डॉक्टर हैं, झूठ बोलेंगे क्या?
पत्नी- हमारा पड़ोसी रोज सुबह अपनी बीवी को किस करके जाता है.
लेकिन आप कभी नहीं करते, क्यों?
पति- यार में कैसे किस करूं. मैं तो उसकी बीवी को जानता भी नहीं.
यह भी पढ़ें Funny Jokes: ये मजेदार जोक्स आपको भी कर देंगे लोट-पोट आपको हँसाकर बना देंगे आपका दिन