Funny Jokes: ये फनी जोक्स आपको लेट-लेटकर हंसने पर कर देंगे मजबूर, एक क्लिक में पढ़िए सारे जोक्स

Funny Jokes: ये फनी जोक्स आपको लेट-लेटकर हंसने पर कर देंगे मजबूर, एक क्लिक में पढ़िए सारे जोक्स हंसना मानव शरीर के लिए वरदान माना जाता है। हंसना एक ऐसी औषद्धि है जिसके बाद हमे किसी की दवाई की जरूरत नहीं होती है। हम रोजाना बस 1 घंटा हंसकर भी अपना पूरा दिन ख़ुशी से बीता सकते हैं। हंसना बहुत ही कमाल का व्यायाम भी माना जाता है जिससे हमारी कई शारीरक क्रियाएं भी हो जाती है और हम स्वस्थ बने रहते हैं। इसलिए हम रोज आपके लिए कई ऐसे जोक्स लेकर आते हैं जिनसे आपका दिन बन जाये और आप हमेशा खुश रहें।

Funny Jokes: ये फनी जोक्स आपको लेट-लेटकर हंसने पर कर देंगे मजबूर, एक क्लिक में पढ़िए सारे जोक्स

यह भी पढ़ें Funny Jokes: आज के इन मजेदार जोक्स को पढ़कर आप भी हो जायेंगे लोट-पोट

लड़की सरकारी ऑफिस जाती है और कहती है
सर, मुझे इनकम टैक्स सर्टिफिकेट बनवाना है.
चपरासी -अंदर जाकर बाबू से मिल लीजिए.
लड़की ने तुरंत अपने बॉयफ्रैंड को फोन लगाया और बोली
बाबू, तुमने बताया नहीं तुम इनकम टैक्स सर्टिफिकेट भी बना लेते हो

एक बार एक चींटी हाथी की पीठ पर बैठ कर कहीं जा रही थी,
रास्ते में एक कच्चा पुल आ गया
चींटी ने पूछा- भाई, ये पुल पार कर लेगा या मैं उतर जाऊं?

संता ने नाई की दुकान खोली…
बंता एक दिन उसकी दुकान पर शेविंग कराने आया. 
संता ने पूछा- मूछ रखनी हैं, क्या ?
बंता- हां
मूछ काटकर संता बोला- ले रख ले, जहां तुझे रखनी हैं..

Funny Jokes: ये फनी जोक्स आपको लेट-लेटकर हंसने पर कर देंगे मजबूर, एक क्लिक में पढ़िए सारे जोक्स

बबली भाभी फिल्म देखने गई थी,
इंटरवल के बाद अंधेरे में अपनी सीट की ओर लौटती भाभी ने
कोने वाली सीट पर बैठे व्यक्ति से पूछा – भाई साहब,
क्या बाहर जाते समय मैंने गलती से आपका पैर कुचल दिया था?
आदमी (गुस्से में): हां, कुचला था, पर अब क्यों माफी मांग रही हो?
बबली भाभी: माफी-वाफी नहीं भैया, इसका मतलब कि मेरी सीट इसी लाइन में है….!!

देवर ने भाभी से पूछा – क्या आप चीनी भाषा पढ़ सकती हैं.
भाभी – हां.. क्यों नहीं ?
देवर – कैसे ?
भाभी – अगर वह हिंदी या अंग्रेजी में लिखी हो तो…

लड़की को देखने आई हिंदी प्रेमी उसकी होने वाली सास.
सास- तुम्हारी शैक्षणिक योग्यता क्या है?
हिंदी में बताओ.
लड़की- नेत्र नेत्र चाय.
सास- क्या मतलब?
लड़की- आई आई टी.
सास कोमा में है।

यह भी पढ़ें Optical illusion Test: मूर्तियों के बीच छुपा है असली इंसान? सिर्फ 10 सेकंड में क्या आप लगा पाएंगे अपना दिमाग

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now