Funny Jokes: संता-बंता के ये मजेदार जोक्स आपको हंसा-हंसाकर कर देंगे लोट-पोट आज कल लोग दिन भर काफी ज्यादा तनाव में रहते हैं जिस कारण वे अस्वस्थ हो जाते हैं। तनाव हमारे शरीर के लिए बहुत ही ज्यादा घातक होता है जिस कारण हम कई बार ऐसी बिमारियों से घिर जाते हैं जो कभी सही भी नहीं होती है। इसलिए हम रोज कई सारे वायरल चुटकुले आपके लिए लाते रहते हैं जिनसे आपकी थकान दूर हो सके और आप रह सकें फिट।

यह भी पढ़ें Funny Jokes: ये फनी जोक्स आपको लेट-लेटकर हंसने पर कर देंगे मजबूर, एक क्लिक में पढ़िए सारे जोक्स
लड़का – बाबा कोई नौकरी नहीं लग रही,
इंजीनियर हूं, कोई उपाय बताइए…
बाबा – बेटा कौन सी ब्रांच है…
लड़का – इलेक्ट्रिकल।
बाबा – फिर तो मुझे नहीं पता बेटा,
क्योंकि मैं मेकेनिकल से था।
पत्नी – शादी से पहले तो तुम कहते थे कि
शादी के बाद मैं तुम्हें ढेर सारा प्यार करूंगा।
अब क्या हुआ?
पति बोला – सच बताऊं?
पत्नी – हां बताओ?
पति – मुझे नहीं लगता था कि हमारी शादी हो ही जाएगी।
संता- अगर तुम्हें गर्मी लगती है तो क्या करते हो?
बंता- मैं कूलर के पास जाकर बैठ जाता हूं।
संता- अगर फिर भी गर्मी लगती है तो क्या करते हो?
बंता- तो फिर मैं कूलर चालू कर लेता हूं!

पत्नी- तुम मुझे सोते हुए गाली दे रहे थे
संता- नहीं तुम्हें कोई गलतफहमी हुई है
पत्नी- क्या गलतफलमी?
संता- यही, ”कि मैं सो रहा था”
… तब से वाकई में संता की नींद गायब है।
संता- समोसे को खोलकर अंदर का मसाला ही खा रहा था।
बंता- अरे! तू पूरा समोसा क्यों नहीं खा रहा?
संता- अरे मैं बीमार हूं न… इसलिए डॉक्टर ने बाहर की चीज खाने से मना किया है।
यदि एक शेर आपकी सास और आपकी पत्नी पर एक साथ हमला कर देता है, तो आप किसे बचाएंगे?
पति- ये भी कोई पूछने की बात है, मैं यकीनन शेर को बचाऊंगा!
आखिर दुनिया में शेर बचे ही कितने हैं।
SAVE THE TIGER
यह भी पढ़ें Funny Jokes: आज के इन मजेदार जोक्स को पढ़कर आप भी हो जायेंगे लोट-पोट