Funny Jokes: आज के ये बेहतरीन जोक्स आपको हंसा-हंसाकर कर देंगे लोट-पोट, रुकने नहीं देंगे आपकी हंसी, एक क्लिक में पढ़िए सारे जोक्स आइये आपको सुनाते हैं आज के सारे जोक्स।
Funny Jokes
जोक्स और चुटकुले हमारे जीवन की सारी चिताओं को दूर करने में काफी ज्यादा मददगार होते हैं। इनके सहारे ही हम अपना जीवन सकारात्मक तरीके से बिता सकते हैं और आसपास का वातावरण भी खुशनुमा बना सकते हैं। यदि हम जोक्स और चुटकुले को अपनी दैनिक दिनचर्या में शामिल कर लेते हैं तो इससे हम दिनभर हंस सकते हैं जो कि हमारे शरीर के लिए काफी लाभदारी हो लाभकारी होता है। यदि हम दिन भर हंसते हैं तो इससे हमारे तनाव और चिंता का अंत होता है। साथ ही हमारा शारीरिक विकास भी होता है और हमारा शरीर हमेशा ही तंदुरुस्त बना रहता है। हंसने से हमें कई सारे बीमारियों का सामना करने की शक्ति मिलती है और इससे हमें बीमारियां छू भी नहीं पाती। जिससे हमारा शरीर हमेशा ही अच्छा और स्वस्थ बना रहता है। आइये आज भी हम आपके लिए कुछ ऐसे ही जोक्स और चुटकुले लेकर आए हैं जिनको पढ़कर आप भी हसेंगे जोर-जोर से।
सोनू का पांव केले के छिलके पर पड़ा और वो फिसल कर गिर गया…!
सोनू उठा और फिर आगे चला, तो दूसरे छिलके में पांव पड़ा और फिर फिसल कर गिर गया…!
सोनू फिर उठा और थोड़ा आगे और चला, तो उसे तीसरा छिलका दिख गया…!
सोनू रोते- रोते बोला – धत तेरे की, अब फिर से फिसलना पड़ेगा…!
पत्नी- तुम मुझे दो ऐसी बातें बोलो, जिनमें से एक को सुनकर मैं खुश हो जाऊं और दूसरी को सुनकर नाराज हो जाऊं।
पति- तुम मेरी जिंदगी हो और दूसरी बात लानत है ऐसी जिंदगी पर।
कंजूस आदमी पंडित जी को कम पैसे देते हुए…
कोई ऐसा उपाय बताइए कि पैसा ही पैसा हो जाए…
पंडित जी- चिंता मत करो बालक एक ऐसा मंत्र बताउंगा जितनी बार बोलोगे उतनी बार धन की प्राप्ति होगी…
रोज किसी चौक-चौराहे पर जाओ और बोलो ”भगवान के नाम पर दे दे रे बाबा’।
पप्पू- यार रात भर ट्रेन में मुझे नींद ही नहीं आई । ऊपर की सीट मिली थी, साथ ही साथ गर्मी भी बहुत थी।
गप्पू- अरे तो सीट बदल लेना चाहिए था।
पप्पू- कैसे बदलता? नीचे के सीट वाला आया ही नहीं था।
पप्पू की दिमागबाजी देखकर गप्पू हैरान रह गया।
एक बार पति-पत्नी में जमकर लड़ाई हो गई।
गुस्से में आकर पत्नी (पति से) बोली- अब हद हो गई।
मैं अपनी मां के घर जा रही हूं और कभी वापस नहीं आऊंगी।
पति बोला- जाने से पहले एक खुशखबरी सुनती जाओ।
कल तुम्हारी मां भी अपने पति से लड़कर अपने मायके चली गई है
पत्नी ने पति को तमाचा मार दिया…
पति तिलमिला उठा और पूछा – मैंने क्या गलती की..?
पत्नी बोली – तुम कोई गलती करो,
उसके लिए मैं इंतजार थोड़े ही करती रहूंगी…!