Funny Jokes: लोट-पोट कर देंगे ये शानदार जोक्स, रुक नहीं पायेगी आपकी हंसी आज हम आपको कुछ ऐसे जोक्स सुनाएंगे जिससे आप दिन भर खुश रहेंगे हंसना हमको स्वस्थ बनाता है हंसना बहुत ही ज्यादा अच्छा माना जाता है जिससे आप सभी बिमारियों से दूर रहते हैं। पति-पत्नी की कई बातें बहुत ही हंसाने वाली होती है जिससे आपका दिन बहुत ही अच्छा गुजरता है तो पढ़िए ये सारे जोक्स।
यह भी पढ़ें Funny Jokes: आज के वायरल जोक्स आपको बना देंगे आपका दिन, आप भी हसेंगे लोट-पोट होकर
दिवाली की रात जुआ खेलने के जुर्म में पुलिसवालों ने पप्पू को गिरफ्तार कर लिया…और फिर…
सजा के दौरान पप्पू, गप्पू और गोलू तीनों को बोरियों में बंद कर दिया गया
पुलिस वाले ने पहली बोरी पर लात मारी अंदर से आवाज़ आयी- भौं-भौं…
पुलिस वाला- लगता है इसमें कुत्ते हैं।
दूसरी बोरी पर लात मारी फिर अंदर से आवाज आयी- म्याऊं म्याऊं…
पुलिस वाला- लगता है, इसमें बिल्ली है…
तीसरी बोरी पर लात मारी तो कोई आवाज नहीं आयी,
फिर तीन चार बार लात मारी, फिर भी आवाज नहीं आयी…
पांचवीं बार लात मारने ही वाला था, तभी अंदर से पप्पू की आवाज आई- मैं आलू हूं, आलू..
पत्नी- मैं हमेशा के लिए घर छोड़ कर जा रही हूं।
पति- मैं भी बंगाली बाबा के पास जा रहा हूं
पत्नी- मुझे मागने के लिए…
पति- नहीं, ये बताने के लिए की कृपा आनी शुरू हो गयी है…
पति- भाग्यवान जरा एक कप चाय तो बनाना
पत्नी- खुद ही बना कर पी लो, मैं कुछ बिजी हूं आज वरना…
पति- वरना क्या…???
पत्नी- वरना घर में भी वही होगा जो टीवी में चल रहा है…
पति- गुस्से में बोला, टीवी में क्या चल रहा है…
पत्नी: महाभारत…तब से घर में शांति है…!!!
डॉक्टर- जब तुम तनाव में होते हो क्या करते हो?
संता- जी, मंदिर चला जाता हूं..
डॉक्टर- बहुत बढ़िया, ध्यान-व्यान लगाते हो वहां?
संता- जी नहीं, लोगों के जूते चप्पल मिक्स कर देता हूं, फिर उन लोगों को देखता रहता हूं..
उनको तनाव में देख कर मेरा तनाव दूर हो जाता है..
संता ने बंता से कहा- 20 सालों में, आज पहली बार अलार्म से सुबह सुबह मेरी नींद खुल गई।
बंता- क्यों, क्या तुम्हें अलार्म सुनाई नहीं देता था?
संता- नहीं आज सुबह मुझे जगाने के लिए मेरी बीवी ने अलार्म घड़ी फेंक कर सिर पर मारी।
पति- क्या तुम्हें पता है कि गाने में इतनी ताकत होती है कि पानी भी गरम हो जाता है
पत्नी- हां हां जरूर, क्यों नहीं जानती
अब तुम यही सोच लो अगर तुम्हारा गाना सुन कर मेरा खून खौल सकता है,
तो फिर पानी क्यों नहीं
यह भी पढ़ें Funny Jokes: संता-बंता की इन शानदार बातों से हँस-हँसकर दुखने लगेगा आपका भी पेट