Funny Jokes: शिक्षक ने पप्पू से पूछा-बताओ ये विधि का विधान किसे कहते हैं…? जवाब सुन आप भी हो जायेंगे लोट-पोट, पढ़िए पूरा जोक…..जीवन में हंसना बहुत ही बड़ी औषधि होती है जिससे हमारे शरीर के सभी रोग बहुत ही जल्द दूर हो जाते हैं। हंसने से शरीर स्वस्थ रहता है और हमे कोई भी बीमारी छू भी नहीं पाती है। हंसना एक उत्तम व्यायाम भी माना जाता है। शरीर में हंसने से ऐसे हार्मोन्स पैदा होते हैं जिनसे हमारा शरीर स्वस्थ बना रह सकता है। इसलिए डॉक्टर भी रोज थोड़ा समय हंसने की सलाह देते हैं। इसलिए हम भी आपकी सेहत को ध्यान में रखते हुए रोज ऐसे वायरल जोक्स लाते रहते हैं जिनसे हमारा दिन भी बहुत अच्छा गुजरता है।
यह भी पढ़ें Funny Jokes: संता के जले हुए Lips का कारण सुन आप भी हसेंगे पेट दबाकर, पढ़िए पूरा जोक
एक शराबी आँखेँ दान करने गया!!
काउंटर क्लर्क ने पूछा कुछ कहना
चाहते हो??
शराबी – हाँ, जिसे भी लगाओ, उसे
बता देना 2 घूँट लेने के बाद ही
खुलती हैँ!!
बाबाजी ने दिया परम सत्य ज्ञान…
जिंदगी की भागदौड़ में सेहत का भी ख्याल रखिए…
ऐसा ना हो कि…
आप पीछे रह जाएं…
और पेट आगे निकल जाए…!!!
कल रात मैंने टूटते हुए तारे से
एक गर्लफ्रेंड मांगी…….
और साला तारा आसमान
में वापिस जाके जुड़ गया!!
पत्नी (पति से)- मैं बचूंगी नही मर जाऊंगी..
पति (पत्नी से)- मैं भी मर जाऊंगा!
पत्नी- मैं तो बीमार हूं इसलिए मर जाऊंगी तुम क्यों मर गये?
पति- मैं इतनी खुशी बर्दाश्त नही कर सकता।
शिक्षक – बताओ ये विधि का विधान किसे कहते हैं…?
पप्पू – राजस्थान के पास दारु में डालने के लिए पानी नहीं है,
बिहार वालों के पास पानी में डालने के लिए दारु नहीं है,
गुजरात वालों के पास दोनों है लेकिन परमिट नहीं है,
इसी को विधि का विधान कहते हैं!!!
पुलिस- तुम्हारा क्रेडिट कार्ड खो गया था तो
रिर्पार्ट क्यूँ नहीं किया ??
संता- सर वो चोर बीवी से कम
खर्चा कर रहा था।