Funny Jokes: बेटे ने बाप को दिया ऐसा जवाब…. जिसे सुन आप भी कंट्रोल नहीं कर पाओगे अपनी हँसी

Funny Jokes: बेटे ने बाप को दिया ऐसा जवाब…. जिसे सुन आप भी कंट्रोल नहीं कर पाओगे अपनी हँसी हंसना हमारे स्वास्थ्य के लिए बेहद जरुरी है हंसने से हम अपनी कई चीजों को ठीक रख सकते है हंसने से हमारा मूड भी दिन भर अच्छा बना रहता है। हंसने से कई परेशानियों को हम भूल जाते हैं और तनाव से दूर रहते हैं। हेल्थ एक्सर्ट्स भी स्वस्थ रहने के लिए हंसने की सलाह देते हैं। इसलिए आज हम आपके लिए लाये हैं ऐसे खास जोक्स जो आपकी हंसने में करेंगे पूरी मदद।

Funny Jokes: बेटे ने बाप को दिया ऐसा जवाब…. जिसे सुन आप भी कंट्रोल नहीं कर पाओगे अपनी हँसी

यह भी पढ़ें टमाटर की महंगी कीमतों से परेशान शख्स ने बना डाला ‘Tomato Song’ वायरल वीडियो में दिखा जबरदस्त रिक्रिएशन

टीचर : पानी मे रहने वाले 5 जीओ के नाम बताओ.?
पप्पू : मेंडेक
टीचर : व्हेरि गुड, बाकी चार बोलो..
पप्पू : उसकी मा, उसका बाप, उसकी बेहन और
उसका भाई!!

छगन : मैं यहां नहीं रहूंगा! इतना छोटा सा कमरा।
ना तो कोई खिड़की है ओर ना बाथरूम! मुझे मेरे पैसे वापस चाहिए। 
वेटर : लेकिन सर ये तो… 
छगन : नहीं-नहीं, मुझे पैसे वापस दे दो! 
वेटर  : अबे गंवार ऊपर रूम में तो चल, यह तो लिफ्ट है!

एक बार संता जंगल से होकर गुजर रहा
था
सामने पेड़ पर लटकते सांप को देखकर
रुक गया
और बोला
सिर्फ लटकने से कुछ नहीं होगा
मम्मी को बोलो कॉम्प्लान पिलाये

Funny Jokes: बेटे ने बाप को दिया ऐसा जवाब…. जिसे सुन आप भी कंट्रोल नहीं कर पाओगे अपनी हँसी

पिताजी- बेटा, मेरे लिए 1 गिलास पानी लाना,
पहला लड़का- नहीं लाऊंगा,
दूसरा लड़का- रहने दो पापा, ये तो है ही बद्द्तमीज
आप खुद ले लो, और मेरे लिए भी 1 गिलास ले आना।

डॉक्टर- आपकी परेशानी व बीमारे का कारण मुझे समझ में नहीं आ रहा है।
असल में मैं समझजाता हुं कि यह नशे की वजह से हैं।
मरीज -कोई बात नहीं, जब आपका नशा उतरेगा, तब आ जाऊंगा।

अध्यापक ने एक बच्चे से पूछा –
हजार के बाद लाख, फिर करोड,
फिर अरब आता है, अरब के बाद क्या आता है?
छात्र ने कहा – सर! अरब के बाद ईरान आता है।

यह भी पढ़ें Viral Funny Jokes: मास्टर जी को पप्पू ने दिया ऐसा जवाब जिसे सुन आपकी भी कंट्रोल नहीं होगी हँसी….

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now