Funny Jokes: पति-पत्नी के धमाकेदार जोक्स आपको कर देंगे जमीन पर लोट-पोट, एक क्लिक में पढ़िए सारे जोक्स

Funny Jokes: पति-पत्नी के धमाकेदार जोक्स आपको कर देंगे जमीन पर लोट-पोट, एक क्लिक में पढ़िए सारे जोक्स आइये आपको पढ़ते हैं कुछ मजेदार पति-पत्नी के जोक्स।

Funny Jokes

जोक्स और चुटकुले हमारे लिए बहुत ही ज्यादा आवश्यक होते हैं। हमारे जीवन में खुशियां भरने के लिए इनका उपयोग करना बेहद ही जरूरी होता है क्योंकि आजकल के व्यस्त जीवन में हम तनाव और चिंता से हमेशा ही भरे रहते हैं। जिस कारण हमें बहुत सारी परेशानियां हो जाती है और हम कई सारी बीमारियों से घिर जाते हैं जिससे हमारे पैसे तो बर्बाद होते ही हैं। साथ ही हमारी हंसी भी छिन जाती है। जिसके कारण हम दिन भर में कुछ समय भी हंसने के लिए नहीं निकाल पाते आइये आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही पति-पत्नी के खतरनाक चुटकुले लेकर आए हैं जिनको पढ़कर आप भी जमीन पर लोटपोट हो जाने वाले हैं।

Funny Jokes: पति-पत्नी के धमाकेदार जोक्स आपको कर देंगे जमीन पर लोट-पोट, एक क्लिक में पढ़िए सारे जोक्स

यह भी पढ़ें Funny Jokes In Hindi: हंसी-ठिठोली करने के लिए पढ़िए आज के ये मजेदार चुटकुले, मजेदार बन जायेगा आपका भी दिन

बंगाली बाबा को आधी रात में एक खूबसूरती लड़की फोनकर बोली…
सरकाई लियो खटिया जाड़ा लगे,
बंगाली बाबा- हेलो, कौन?
लड़की- भरो, मांग मेरी भरो…
बंगाली बाबा बिस्तर से उठकर बोला-क्या सही में मुझसे शादी करोगी?
लड़की- इस गाने को कॉलर ट्यून बनाने के 1 दबाएं….
बंगाली बाबा- गुस्से में भाग…

पप्पू शराब पीकर गाड़ी चला रहा था,
अचानक गाड़ी एक खम्बे से टकरा गयी
पुलिस- बाहर निकल साले
पप्पू- माफ कर दो दरोगा जी
पुलिस-साले दारू पी के गाड़ी चलाता है, मुंह खोल
पप्पू- अरे नहीं साब, पहले से खूब पी रखी है और कितना पिलाओगे…

मेरा नेपाली नौकर कल मेरे पास आया और बोला
शाबजी-सीरीया का बाशाह मर गया…!!
मैं बड़ा खुश हुआ चलो ISIS ka खात्मा हुआ
मैंने टीवी चैनल देखा किसी न्यूज़ में ऐसी कोई खबर नहीं था
एक घंटे बाद मैं अपने बगीचे में गया और
वहां मुझे पता चला कि वो कह रहा था कि चिड़िया का बच्चा मर गया…

पति ने अपनी पत्नी को दिल की बात बताई… 
कहा- तुमसे शादी करके मुझे एक फायदा हुआ है 
पत्नी- कौन सा फायदा? 
पति- मुझे मेरे गुनाहों की सजा इसी जन्म में मिल गई।

महिला कैशियर- मुझे कुछ दिन की छुटटी चाहिए, क्योंकि मुझे ऐसा लग रहा है कि मेरी सुन्दरता कुछ कम हो गई है।
बैंक मैनेजर- क्या मतलब? 
महिला कैशियर- पुरूषों ने पैसे गिनकर लेने शुरू कर दिए हैं।

रमेश- पप्पू मैंने सुना है कि तुम्हारी शादी हो गई है, बधाई हो तुम्हें
पप्पू- हां पर मैंने शादी तोड़ दी। 
रमेश- अरे ऐसा, क्यों किया?
पप्पू- यार जब मैंने उससे पूछा कि तुम्हारा पहले किसी के साथ चक्कर रहा है तो उसने साफ मना कर दिया
रमेश- ये तो अच्छी बात थी ना पागल
पप्पू- दोस्त जो किसी और का नहीं हुआ वो मेरा क्या होगा

यह भी पढ़ें Funny Jokes: गर्लफ्रेंड- बॉयफ्रेंड की ये मजाकिया बातें आपको भी कर देंगी लोट-पोट, सुनकर आपकी भी नहीं रुकेगी हंसी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now