Funny Jokes: टीचर गुस्से में पप्पू से- यहां मैं पढ़ा रही हूं और तुम बाते कर रहे हो? फिर पप्पू ने कही ऐसी बात जिसे सुनकर आप भी लगाएंगे हंसी के ठहाके हंसने मुस्कुराने से हम अपने दिन भर की तनाव और चिंता को तुरंत ही गायब कर सकते हैं हंसना मुस्कुराना हमारी सेहत के लिए वरदान माना जाता है यह हमारे लिए एक ऐसी दवाई होती है जिसके कारण हम दिन भर खुश बने रहते हैं और हमारे आसपास का वातावरण भी सकारात्मक हो जाता है।
हंसना मुस्कुराना हमारे शरीर में एक औषधि की तरह काम करता है जिससे हमारे हमारे शरीर में कई सारी बीमारियां नहीं होती हमारा शरीर हमेशा ही तंदुरुस्त बना रहता है हंसना एक ऐसी आदत है जो कि हमें हमेशा ही तंदुरुस्त बनाए रखने में सहायक होती है।
Hindi jokes-chutkule
टीचर- कल मैं सूरज पर लैक्चर देने जा रही हूं,
तुम लोग क्लास मिस मत करना.
पप्पू- लेकिन मैं नहीं आ पाऊंगा मैडम..
टीचर- क्यों?
पप्पू- वो क्या है कि मेरी मम्मी मुझे इतनी दूर नहीं जाने देंगी!!
Jokes in hindi
पप्पू ने जैसे ही कार में बैठकर सीट बेल्ट बांधनी चाही…
उदासी भरी आवाज में उसकी पत्नी बोली –
मेरे करवा चौथ व्रत पर विश्वास नहीं है आपको…!!!
Viral joke
संता – मुझे लोन चाहिए…
बैंक अधिकारी – बैंक में खाता है…?
संता – अभी तो घर पे ही खाता हूं,
लोन दे दोगे तो बैंक में खा लिया करूंगा…!!!
Jokes-chutkule
लड़का (प्यार से एक लड़की से) – जी आप क्या करती हो…?
लड़की (गुस्से में) – जी मैं इग्नोर करती हूं…
और
ज्यादा गुस्सा आने पर गाली भी देती हूं…!!!
लड़का बिना देर किए तुरंत निकल लिया वहां से..
Majedaar chutkule
टीचर गुस्से में पप्पू से- यहां मैं पढ़ा रही हूं और
तुम बाते कर रहे हो?
पप्पू- यहां हम बातें कर रहे हैं और
आप हमें पढ़ाने में लगी हैं!
Majedaar jokes
टीचर (बिगड़ैल स्टूडेंट से)- देखो बेटा, जुआ नहीं खेलते,
यह ऐसी आदत है कि यदि इसमें आज जीतोगे तो कल हारोगे,
परसों जीतोगे तो उससे अगले दिन हार जाओगे.
बिगड़ैल स्टूडेंट- बस, मैडम! मैं समझ गया,
आगे से मैं एक दिन छोड़कर खेला करूंगा…!!