Funny Jokes: टीचर- छोटी मधुमक्खी तुम्हे क्या देती है? पप्पू का जवाब सुनकर आप भी लगाएंगे हंसी के जोरदार ठहाके🤣😝

Funny Jokes: टीचर- छोटी मधुमक्खी तुम्हे क्या देती है? पप्पू का जवाब सुनकर आप भी लगाएंगे हंसी के जोरदार ठहाके🤣😝 जोक्स और चुटकुले हमारे जीवन में बहुत ही महत्व रखते हैं। यदि हम दिन भर में इन्हें पढ़कर थोड़ा सा मुस्कुरा दे तो इसे हमारा दिन बहुत ही ज्यादा अच्छा जाता है। हंसना मुस्कुराना हमारी सेहत के लिए बहुत ही ज्यादा लाभकारी होता है।

हंसते और मुस्कुराते रहने से हमें कई स्वास्थ्य लाभ होते हैं। साथ ही यह एक बहुत ही अच्छा व्यायाम माना जाता है जिससे हमारे शरीर की बीमारियां तो दूर होती हैं। साथ ही हमारा मानसिक विकास होता है और हम मानसिक रूप से तंदुरुस्त रहते हैं आज हम भी आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स और चुटकुले लेकर आए हैं जिससे आप भी हंसी के जोरदार ठहाके लगा पाएंगे।

मजेदार चुटकुले!!

दिल्ली में
बेटा: पापा आज बहुत गर्मी है..!
पापा: ओहो मेरे बेटे को गर्मी लग रही है
बेटा हम आज ही AC लगवाएंगे!
इधर हरियाणा में…
बेटा: बापू मैं घनी गर्मी लागे है.!
बापू: अच्छा, चाल तनै गंजा करवा कै ल्याउंगा.!

टीचर- छोटी मधुमक्खी तुम्हे क्या देती है?
पप्पू- शहद
टीचर- पतली बकरी?
पप्पू- दूध
टीचर- और मोटी भैंस?
पप्पू- होमवर्क!
फिर दे…थप्पड़ पर थप्पड़.

मेरेज के बाद पहली बार बहू रसोई में गई 
और रेसिपी बुक में पढ़कर खाना बना रही थी।
सास बाहर से लौटी, फ्रिज खोला,
देखकर चौंक गई और पूछा-
“ये मन्दिर का घंटा फ्रिज में क्यों रखा है?
बहू- बुक में लिखा है, सब चीजों का मिश्रण कर लें
और एक “घंटा” फ्रिज में रखें।

Funny Jokes

यह भी पढ़ें HTC U24 Pro स्मार्टफोन ने मारी तूफानी एंट्री, स्टाइलिश लुक और तगड़े फीचर्स के साथ कर रहा है सभी के दिलो पर राज

एक आदमी संडे को डॉक्टर के पास गया।
आदमी- डॉक्टर साहेब मेरी पत्नी मुझे
कुछ समझती ही नहीं।
हर समय चिड़-चिड़ करती रहती है मेरा 
जरा भी नहीं सुनती….
क्या आप उसे शांत कर सकते हैं।
डॉक्टर- अबे यह सब इतना आसान होता तो क्या 
मैं संडे को क्लिनिक खोलकर बैठता।

छोटू- मम्मी आपने मुझसे झूठ बोला।
मम्मी- कब बोला
छोटू- आपने कहा था कि मेरी छोटी बहन
परी है।
मम्मी- हां वो तो है
छोटू- तो फिर जब मैंने उसे छत से नीचे फेंका 
तो वो उड़ी क्यों नहीं।
मम्मी- अरे… कहां फेंक आया छोरी को।

पार्क के सूचना पट्टी पर एक सुविचार लिखा था…!
‘पेड़ पर अपनी माशूका का नाम लिखने से बेहतर है, उसके नाम पर एक पेड़ लगाएं’ ये बात सोनू के दिल को छू गई…!
उसी दिन उसने गर्लफ्रेंड्स को याद करते हुए आखिर में एक बीघा जमीन लेकर अरहर बो डाला…!

यह भी पढ़ें Nokia ने मारी धाकड़ एंट्री, 256 GB की स्टोरेज के साथ Oneplus के कैमरे को दे रहा है करारी टक्कर….

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now