Funny Jokes: टीचर-आज मैं क्विज प्रतियोगिता कर रही हूं  सभी बच्चे जल्दी-जल्दी जबाब देना, बच्चे का जवाब सुनकर आप भी हंस-हंसकर हो जायेगे लोटपोट

Funny Jokes: टीचर-आज मैं क्विज प्रतियोगिता कर रही हूं  सभी बच्चे जल्दी-जल्दी जबाब देना, बच्चे का जवाब सुनकर आप भी हंस-हंसकर हो जायेगे लोटपोट हंसना मुस्कुराना एक बहुत ही अच्छा व्यायाम माना जाता है। आज हम भी आपके लिए हंसी के ठहाके लगाने वाले कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं जिन्हें पढ़कर आपको काफी ज्यादा आनंद आने वाला है। यह जोक्स और चुटकुले आपका दिन बना देंगे। साथ ही इसे आपका बहुत ही अच्छा खासा मनोरंजन भी हो जाएगा।

यदि आप दिनभर में एक बार भी हंसी के ठहाके लगाते हैं तो इससे आपको काफी ज्यादा लाभ होता है। इससे आपको शारीरिक लाभ के साथ मानसिक लाभ भी होता है। आप तनाव से दूर रहते हैं। साथ ही इससे आपका पूरा दिन तनाव मुक्त रहता है और आप हंसते मुस्कुराते रहते हैं तो चलिए आज के जोक्स और चुटकुले पढ़ते हैं।

Funny Jokes

पड़ोस की औरतें आपस में बात कर रही थी…..
बहन बाकी तो सब ठीक है लेकिन अगर हम चांद पर बस जाएंगे तो करवाचौथ कैसे मनाएंगे…….
पति ने पत्नी का फोन काटते हुए कहा”, अभी मैं मीटिंग में हूं,बाद में बात करता हूं।
थोड़ी देर बाद पड़ोसन का फोन आया,
पड़ोसन- क्या आप फ्री है, आपको डिस्टर्ब तो नहीं किया….
पति- अरे नहीं, आप हुकुम कीजिए…..
पड़ोसन- मुझे कोई काम नहीं है, आपकी पत्नी को कुछ बात करनी है, लो बात करो…..
पत्नी- शाम को घर आना तो मरहम लेते आना ……..

टीचर-आज मैं क्विज प्रतियोगिता कर रही हूं  सभी बच्चे जल्दी-जल्दी जबाब देना
टीचर- बताओं मधुमक्खी हमें क्या देती है
बच्चा- शहद
टीचर- पतली बकरी क्या देती है
बच्चा- दूध…
टीचर और मोटी भैंस हमें क्या देती है
बच्चा- होमवर्क
दे थप्पड़…दे थप्पड़…दे थप्पड़

जीजा- अरे साली साहिबा! क्या तुम जानती हो कि इंसान का दिमाग…
24 घंटे काम करता है लेकिन लाइफ में दो बार.. काम करना बंद कर देता है..!
साली- अच्छा…कब ..?
जीजा- पहला एग्जाम के समय और पत्नी पसंद करते समय

Funny Jokes

यह भी पढ़ें Funny jokes: आज के हिंदी चुटकुले पढ़कर नहीं रहेगा हंसी पर काबू, पढ़िए मजेदार जोक्स-चुटकुले और लगायें हंसी के ठहाके

एक टाइम की बात है एक चीटी जा रही थी,
रस्ते में चीटी के एक हाथी मिल गयी,
हाथी- चीटी तुम कहा जा रही हो,
चीटी- मैं अपने लिए कपड़े सिलवाने जा रही हूं,
हाथी बोला- अगर कपड़े बच जाये तो मैरे लिए पायजामा सिल्वालेना,
हाथी की बात सुनकर चीटी बेहोश…

शादी के भोज में एक अनजान व्यक्ति को खाते देखकर घरवाले ने पूछा –
माफ कीजिएगा, आपको निमंत्रण दिया गया था क्या?
अनजान व्यक्ति (गरम होते हुए) बोला –
नहीं दिया तो ये मेरी गलती है क्या…!!!

एक हैंडसम लड़का क्लास में आया
और सारी लड़किया देखते ही दीवानी हो गईं
लेकिन फिर लड़के ने आते ही कुछ ऐसा कहा कि लड़कियां बेहोश हो गईं
सोचो क्या कहा होगा?
थोड़ी जगह देना बहन जी
झाड़ू लगानी है, हाय रे बेरोजगारी

जब कोई सुबह-सुबह आवाज लगाने से भी न उठे तो
. . उसको उठाने का एक नया तरीका लाया गया है…!
. उसके कान में जाकर धीरे से कह दो
. तेरे पापा तेरा मोबाइल चेक कर रहे हैं…!

मरीज- डॉक्टर साहब, क्या आपको यकीन है कि मुझे मलेरिया ही है? 
दरअसल, मैंने एक मरीज के बारे में पढ़ा था कि डॉक्टर उसका मलेरिया का इलाज करते रहे… अंत में जब वह मरा तो पता चला कि उसे टायफाइड था।
डॉक्टर- चिन्ता मत करो, हमारे अस्पताल में ऐसा कभी नहीं होता। हम अगर किसी का मलेरिया का इलाज करते हैं तो वह मलेरिया से ही मरता है। 
मरीज की हालत खराब

गर्लफ्रेंड- सुनो, मेरी स्किन बहुत ऑयली सी हो गई है;
बताओ न, मैं क्या लगाऊं?
बॉयफ्रेंड- ये लो विम बार, ये पूरी चिकनाई हटा देगा!!!
फिर बॉयफ्रेंड की हुई जोरदार कुटाई…

पिंकी तेजी से स्कूटी पे जा रही थी, जैसे ही रेड लाइट क्रॉस की… 
पुलिसवाला – मैडम गाड़ी साइड लगाओ।
पिंकी- पहली बार है माफ कर दो ना।
पुलिसवाला- आपको रेड लाइट नहीं दिखी थी क्या? 
पिंकी- लाइट तो दिखी थी, लेकिन आप कहीं नहीं दिखे, जाने कहां छिपे थे

जीजा- तुम्हारी बहन मुझसे बहुत प्यार करती है।
साली- हां, पता है तभी तो इतना प्यारा एसएमएस भेजा है दीदी ने।
जीजा- क्या लिखा है उसमें?
साली- लिखा है,कोई पत्थर से ना मारे मेरे दीवाने को, बस से उड़ा देना मेरे परवाने को।

लड़की- मैं तुम्हारे लिए आग पर भी चल सकती हूं, नदी में कूद सकती हूं। 
लड़का- लव यू जानू, क्या तुम मुझसे अभी मिलने आ सकती हो, 
लड़की- पागल हो क्या इतनी धूप में कैसे आ सकती हूं

यह भी पढ़ें Funny Jokes: साइकिल वाले ने एक आदमी को टक्कर मार दी और उसके बाद जो बोला उसे सुनकर आप भी हँसेगे पेट दबाकर…

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now