Funny Jokes: संता- हैलो जान कैसी हो, “I Miss you so much” लड़की- तू चिंटू बोल रहा है न? संता ने कही ऐसी बात जिसे सुनकर हंस-हंसकर पागल हो जायेंगे आप हंसना हमारे लिए एक व्यायाम का काम करता है जिससे हमारी शारीरक क्षमता को बेहतर बनता है हमारा जीवन भी बहुत ज्यादा खुशनुमा गुजरता है।
हमारे जीवन में हंसना सबसे ज्यादा जरुरी होता है। खुशी का साधन हमारे जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है। जिससे हम हमेशा ही खुशहाल रहते हैं और अपनी सेहत को काफी ज्यादा बेहतर बना लेते हैं। जोक्स और चुटकुले हमारी बहुत ही ज्यादा सहायता करते हैं। लिए आज हम भी हसेंगे और ऐसा ही टॉनिक आपके लिए लेकर आए हैं।
Jokes in hindi
आशिक अपनी प्रेमिका से- डार्लिंग हम दोनों शादी नहीं कर सकते,
मेरे घर वाले हमारे शादी के बिल्कुल खिलाफ हैं.
प्रेमिका- तुम्हारे घर में कौन कौन हमारी शादी के खिलाफ है ?
आशिक- पत्नी और बच्चे…
Hindi jokes-chutkule
संता अपनी गर्लफ्रेंड पम्मी को नए नंबर से फोन लगाता है।
संता- हैलो जान कैसी हो, “I Miss you so much”
लड़की- तू चिंटू बोल रहा है न?
संता- अरे वाह, मेरी आवाज़ से ही पहचान लिया…
लड़की-तेरे पापा का नाम हीरालाल ही है न
संता- चौंककर हां, बिलकुल सही
लड़की- और तेरे दादा का नाम बनवारीलाल है?
संता- अरे लगता है तू मेरी दीवानी हो गयी है, मेरी पूरी डिटेल रखने लगी है तू
लड़की- अबे गधे मैं तेरी मां बोल रही हूं,
संता- मजाक क्यों कर रही हो पम्मी
उधर से आवाज आती है अरे बेवकूफ तूने पम्मी की जगह गलती से मम्मी का नंबर लगा दिया है। तू घर आ फिर बताती हुं तुझे…
Funny joke
साली- जीजा जी अच्छे पति की पहचान कैसे होती है?
जीजा जी- साली साहिबा अच्छे पति सबको ही मिलते हैं पर इसकी पहचान सिर्फ “पड़ोसन” को ही होती है बीवी को नहीं होती।
जीजा जी की ये बात साली साहिबा ने दीदी को बता दी।
उसके बाद जीजा ने कभी घर में पड़ोसन का जिक्र नहीं किया।
Viral joke
पप्प-गप्पू से- पूरी जिंदगी निकली जा रही है इसी इंतजार में,
कभी कोई टीचर मिलेगा तो एक बात उनसे जरूर पूछूंगा।
गप्पू- क्या?
पप्पू- ये साइन थीटा, कॉस थीटा और टैन थीटा का यूज लाइफ में कब और कैसे करना है?
Jokes-chutkule
एक बार फौजी घर छुटटी आया ।
उसने घर आकर एक भैस खरीद ली।
फौजी जब भी भैस को खोलता तो हर बार फौजी के हाथ से छूटकर भाग जाती ।
एक दिन फोजी ने भैस को बहुत मारा ।
फौजी की पत्नी बोली इतना मत मारो नही तो यह दूध नही देगी ।
फौजी बोला – साला मुझे दूध नही चाहिऐ… Discipline चाहिऐ – Discipline
Majedaar chutkule
जब आपको एक औरत पसंद करती है, तब आप एक पति हैं,
जब आपको बहुत साडी औरतें पसंद करती हैं तब आप एक आदर्श व्यक्ति हैं !
जब आपको हजारों औरतें पसन्द करती है तो आप एक लीडर हैं,
और जब आपको शहर कि सभी औरतें पसंद करें तो आप एक गोलगप्पे वाले हैं |
एक फ़क़ीर घर के बाहर आवाज लगा रहा था कोई बाबा णु रोटी खवा दो,
Majedaar jokes
कल जो मैने एक बच्चे से पूछा : पढ़ाई कैसी चल रही है ?
उसका जवाब आया, अंकल समंदर जितना सिलेबस है ,
नदी जितना पढ़ पाते हैं ,बाल्टी जितना याद होता है ,
गिलास भर लिख पाते हैं , चुल्लू भर नंबर आते हैं ,
उसी में डूब कर मर जाते हैं !