Funny Jokes: संता-बंता की हिंदी चुटकुले पढ़कर नहीं कर पाएंगे आप भी हंसी पर काबू, पढ़िए आज के मजेदार चुटकुले…

Funny Jokes: संता-बंता की हिंदी चुटकुले पढ़कर नहीं कर पाएंगे आप भी हंसी पर काबू आज हम इस आर्टिकल के जरिये आपके लिए लेकर आये है मजेदार चुटकुले जो बना देंगे आपका दिन।

Funny Jokes

जोक्स और चुटकुले हमारे दिनभर के तनाव को चुटकियों में गायब कर देते हैं। इनको पढ़कर या सुनकर हमारे दिमाग का स्ट्रेस पूरी तरह गायब हो जाता है और हम खुशनुमा जीवन जीने लगते हैं। जोक्स और चुटकुलों का हमारे शरीर पर बहुत ही अच्छा प्रभाव पड़ता है। इससे हमारे दिमाग को शांति और सुकून मिलता है। साथ ही हमारे आस-पास का वातावरण भी सकारात्मक हो जाता है। जोक्स और चुटकुलों को पढ़कर हम कई सारी बीमारियों से दूर भी बने रहते हैं। आज हम आपके लिए संता बंता के कुछ ऐसे ही शानदार जोक्स लेकर आए हैं। जिन को पढ़कर आप भी हो जाने वाले हैं जमीन पर लोटपोट।

एक सज्जन बता रहे थे कि
वो पिछले 20 सालों से गीता के उपदेश सुनते आ रहे हैं…!
. . पता करने पर पता चला कि
गीता उनकी धर्मपत्नी का नाम है…!!!

संता – यार मेरे बाल बहुत झड़ रहे हैं.
बंता – क्यों?
संता – चिंता से यार.
बंता – किस बात की चिंता है यार तुझे?
संता – बाल झड़ने की.

जब कोई सुबह-सुबह आवाज लगाने से भी न उठे तो
. . उसको उठाने का एक नया तरीका लाया गया है…!
. उसके कान में जाकर धीरे से कह दो
. तेरे पापा तेरा मोबाइल चेक कर रहे हैं…!

Funny Jokes

यह भी पढ़ें Optical illusion: नजरों के पक्के से पक्के खिलाड़ी भी हो गए है फेल, हिम्मत है तो मात्र 3 सेकंड के अंदर तस्वीर में छुपा घोड़ा ढूंढ कर बताईये

संता किसी बीयर बार में गया। 
उसने एक स्कॉच का पैग मंगवाया।
पैग पीने के बाद अपनी कमीज की जेब में देखा और स्कॉच का एक और पैग मंगवाया।
इसी तरह बार-बार वह अपनी जेब देखता और स्कॉच का ऑर्डर देता।
बार का वेटर यह देखकर परेशान हो गया।
वेटर- दोस्त! मैं तुम्हें पूरी रात शराब पिलाऊंगा पर तुम मुझे बस इतना बता दो कि ड्रिंक मांगने से पहले अपनी जेब में क्या देख रहे हो?
संता- मैं अपनी पत्नी की फोटो को देख रहा हूं….जब वो मुझे अच्छी दिखने लगेगी तब मैं समझूंगा की अब घर जाने का समय हो गया है.!!

संता (बंता से)- आज मैंने अपनी पत्नी को वॉचमैन के साथ पिक्चर देखने जाने का प्लान बनाते हुए सुना।
बंता (संता से)- तो फिर तुम उनके पीछे नहीं गए? 
संता- नहीं यार, दरअसल वह पिक्चर मेरी देखी हुई थी।

संता- अगर तुम्हें शर्दी लगती है, तो क्या करते हो?
बंता- मैं हीटर के पास जाकर बैठ जाता हूं।
संता- अगर फिर भी शदी लगती है, तो क्या करते हो? 
बंता- तो फिर मैं हीटर चालू कर लेता हूं। 

यह भी पढ़ें Funny Jokes: टीचर- छोटी मधुमक्खी तुम्हे क्या देती है? पप्पू का जवाब सुनकर आप भी लगाएंगे हंसी के जोरदार ठहाके

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now