Funny Jokes: संता-बंता के मजेदार जोक्स-चुटकुले पढ़कर नहीं कंट्रोल हो पायेगी आपकी हंसी, पढ़िए चटपटे हिंदी चुटकुले…हंसना मुस्कुराना हमारे शरीर में एक औषधि की तरह काम करता है जिससे हमारे हमारे शरीर में कई सारी बीमारियां नहीं होती हमारा शरीर हमेशा ही तंदुरुस्त बना रहता है।
हंसना एक ऐसी आदत है जो कि हमें हमेशा ही तंदुरुस्त बनाए रखने में सहायक होती है हम रोज आपके लिए तरह-तरह के जोक्स और चुटकुले लेकर आते हैं जिससे आपकी सेहत पर भी पढ़ सके सकारात्मक असर आज भी हम फनी जोक्स का ऐसा ही समूह लेकर आए हैं जिनको पढ़कर आपको भी आएगी बहुत ज्यादा हंसी।
Funny Jokes
संता (बंता से): तुम्हारी बेटी की सगाई 2 साल पहले हुई थी,
शादी क्यों नहीं की अब तक?
बंता: यह सब लड़के की वजह से है,
लडका एक वकील है, तो जैसे ही शादी की तारीख पास आती है,
कोई ना कोई बहाना करके तारीख आगे बढ़ा देता है…
Hindi jokes-chutkule
संता: यार जब तेरे पास मोबाइल है,
तो तूने लेटर क्यों भेजा?
बंता- ओए, मैंने तुझको कॉल किया था
तो किसी दीदी ने उठाया और बोलीं प्लीज ट्राय लेटर
Jokes in hindi
मेढक(संता से): तुझमें दिमाग नहीं है
संता: बिलकुल है
मेढक: नहीं है
संता: है
मेढक: पानी में कूद गया
संता: अब इसमें सुसाइड करने वाली क्या बात थी….
Jokes-chutkule
संता: तुझे कैसी बीबी चाहिए?
बंता: चांद जैसी
संता: चांद जैसी मतलब ?
बंता: जो रात को आए और सुबह होते ही चली जाए.
Majedaar chutkule
संता किसी बीयर बार में गया।
उसने एक स्कॉच का पैग मंगवाया।
पैग पीने के बाद अपनी कमीज की जेब में देखा और स्कॉच का एक और पैग मंगवाया।
इसी तरह बार-बार वह अपनी जेब देखता और स्कॉच का ऑर्डर देता।
बार का वेटर यह देखकर परेशान हो गया।
वेटर- दोस्त! मैं तुम्हें पूरी रात शराब पिलाऊंगा पर तुम मुझे बस इतना बता दो कि ड्रिंक मांगने से पहले अपनी जेब में क्या देख रहे हो?
संता- मैं अपनी पत्नी की फोटो को देख रहा हूं….जब वो मुझे अच्छी दिखने लगेगी तब मैं समझूंगा की अब घर जाने का समय हो गया है.!!
Majedaar jokes
संता (बंता से)- आज मैंने अपनी पत्नी को वॉचमैन के साथ पिक्चर देखने जाने का प्लान बनाते हुए सुना।
बंता (संता से)- तो फिर तुम उनके पीछे नहीं गए?
संता- नहीं यार, दरअसल वह पिक्चर मेरी देखी हुई थी।