Funny Jokes: पति-पत्नी के सवाल-जवाब आपको भी हंसने पर कर देंगे मजबूर आज कल के व्यस्त जीवन में लोग हंसना भूल ही गए हैं लोगों को हंसने का समय मिल ही नहीं पाता है जिस कारण लोग अपनी सेहत बिगाड़ लेते हैं और उन्हें कई तरह की बीमारियां घेर लेती हैं। हंसना सेहत का एक महत्वपूर्ण भाग है जिसे लोग काफी अलग समझते हैं हंसने से कई तरह की बीमारियां भी खत्म हो जाती है और आपका शरीर स्वस्थ हो जाता है। हंसना स्वास्थ्य के लिए बहुत ही ज्यादा अच्छा माना जाता है। इसलिए हम रोज आपको हंसाने के लिए तरह-तरह के जोक्स लेकर आते हैं ताकि आप अपनी जिंदगी में कुछ समय खुशनुमा बना सकें।
पति- आज खाना क्यों नहीं बनाया?
पत्नी- गिर गई थी लग गई….
पति- कहां गिर गई थी और क्या लग गई थी ?
पत्नी- तकिये पर गिर गई थी
और आंख लग गई थी।
डॉक्टर- कल रात को क्या खाया था?
लड़का- बर्गर, पिज्जा और कोक..
डॉक्टर- देखो यह फेसबुक नहीं है सच बताओ..
लड़का- जी लौकी..
लड़की का फ़ोन आता है लड़के को
लड़का : हाँ ! कितने का Recharge करवाऊं ?
लड़की : तुम्हे क्या लगता है मैं हर बार Recharge करवाने के लिए ही फ़ोन करती हूँ क्या ?
लड़का : तो ?
लड़की : 2 ड्रेस दिलवा दे ना।
सरदार ने मेडिकल स्टोर से दवा ली,
और स्टोर वाले से कहा
“चीनी भी दो”
स्टोरकीपर- चीनी यहाँ नहीं मिलती ?
सरदार- हम पागल नहीं हैं,
पढ़ें लिखे हैं,दवा पर लिखा है
Sugar Free
चीनी तो तुम्हारा बाप भी देगा हाँ
पत्नी : अजी सुनते हो ? अगर मैं वक़्त होती तो लोग मेरी कितनी कदर करते है न
पति : लोग तुम्हे देख कर डर जाते
पत्नी : डर क्यों जाते ?
पति : लोग कहते देखो बुरा वक़्त आ रहा है।
एक बच्चा रो रहा था, उसके पिता ने रोने का कारण पूछा तो
बच्चा बोला- 10 रुपये दो, तब बताऊंगा…
पिता ने बेटे को 10 रुपये दे दिए और कहा-
अब बताओ बेटे! तुम क्यों रो रहे थे?
बच्चा बोला – मैं तो 10 रुपये के लिए ही रो रहा था, अब मिल गया!!!