Funny Jokes: पति (फोन पर पत्नी से) – तुम बहुत प्यारी हो…! फिर पत्नी ने कही ऐसी मजेदार बात जिसे सुनकर नहीं रुकने वाली है आपकी हंसी

Funny Jokes: पति (फोन पर पत्नी से) – तुम बहुत प्यारी हो…! फिर पत्नी ने कही ऐसी मजेदार बात जिसे सुनकर नहीं रुकने वाली है आपकी हंसी

Pati patni jokes

पति (फोन पर पत्नी से) – तुम बहुत प्यारी हो…!
पत्नी – थैंक्स…!
पति- तुम बिल्कुल राजकुमारी जैसी हो…!
पत्नी- थैंक्यू सो मच… और बताओ क्या कर रहे हो
पति- खाली बैठा था, सोचा मजाक ही कर लूं…!
पत्नी आओ बेलन लेकर इंतजार कर रही हूं

Funny Jokes

नौकरानी- मालकिन, मुझे 10 दिन की छुट्टी चाहिए…!
मालकिन- अगर तू छुट्टी पर चली गई, तो फिर तेरे साहब का नाश्ता कौन बनाएगा,
टिफिन कौन पैक करेगा, कपड़े कौन धोएगा, उनको टाइम से दवाई कौन देगा…?
नौकरानी (शरमाते हुए)- अगर आप कहें तो मैं साहब को भी अपने साथ ले जाऊं…!

Hindi jokes-chutkule

टीना- हेलो… कहां हो मीना?
मीना- मोटीवेट कर रही हूं,
टीना- किसे?
मीना- किसे क्या मतलब?
तेरा ‘वेट’ कर रही हूं 1 घंटे से… ‘मोटी’…

Jokes in hindi

संता- दुनिया का सबसे बड़ा त्योहार कौन सा है? 
बंता- घरवाली 
संता- मतलब? 
तबंता- और क्या, हफ्ते में 3-4 बार तो मनाना ही पड़ता है।

Funny Jokes

यह भी पढ़ें Funny jokes : पति-पत्नी की मजेदार नोकझोक सुनकर आप भी नहीं कर पाएंगे अपनी हंसी को कंट्रोल, पढ़िए बेहतरीन जोक्स-चुटकुले

Jokes-chutkule

पत्नी धूप में बैठकर मूंगफली खा रही थी
पति- मुझे भी दो ना मूंगफली
पत्नी ने एक मूंगफली दे दी
पति- बस एक
पत्नी- और खा के क्या करोगे बाकी सबका स्वाद भी ऐसा ही है।

Hindi chutkule

एक लड़की फोन पर बात करते हुए लिफ्ट में आई…! 
बिट्टू की तरफ देख कर हंसी और फोन पर अपनी सहेली से बोली- चल अब फोन रखती हूं, लिफ्ट में एक शानदार, हैंडसम लड़का आया है, देखती हूं अगर कोई बात बनती है तो…! . . 
अब बेचारा बिट्टू कुछ बोलता, उससे पहले ही लड़की बोली – सॉरी अंकल, मेरी सहेली बहुत पकाती है, मुझे फोन रखना था, इसलिए झूठ बोलना पड़ा…! 
बिट्टू (मन ही मन में) – भगवान कसम, आज तक इतनी शराफत से किसी ने बेइज्जत नहीं की…! 

Majedaar chutkule

पत्नी- आज भी किसी मोहल्ले से निकलू तो सब लड़कों की नजर मेरे पर ही रहती है…
पति- इनकी परवाह न करो डार्लिंग, कबाड़ियों का मोहल्ला है.
उनकी नजर हमेशा कबाड़ पर ही रहती है…

Majedaar jokes

संता कार धो रहा था…
तभी पास से आंटी गुजरा 
और पूछा- कार धो रहे हो?
संता- नहीं, पानी दे रहा हूं
शायद बड़ी होकर बस बन जाए।

यह भी पढ़ें Funny jokes : दारुबाज शराबियों की मजेदार बातें सुनकर आप बह हंस-हंसकर हो जाएंगे लोटपोट, पढ़िए 1 no. जोक्स और चुटकुले..

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now