Funny jokes : पति-पत्नी की मजेदार नोकझोक सुनकर आप भी नहीं कर पाएंगे अपनी हंसी को कंट्रोल, पढ़िए बेहतरीन जोक्स-चुटकुले…जोक्स और चुटकुले हमें हंसाने में बहुत ही मददगार होते हैं उनके द्वारा ही हम अपने स्वास्थ्य को बहुत ही अच्छा रख पाते हैं हंसना हमारे लिए बहुत ही फायदेमंद माना जाता है हंसने से हमारे शरीर के सारे दुख और बीमारियां सब दूर हो जाते हैं जिसके कारण हम हंसना हमें हंसना बहुत ही जरूरी माना जाता है।
हंसना एक बहुत ही अच्छी औषधि की तरह काम करता है जिसके आगे दुनिया की हर दवाई फेल हो जाती है हंसने से हम अपने दिन को मजेदार बना सकते हैं और हंसना हमारी सेहत के लिए रामबाण माना जाता है आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही शानदार चुटकुले और जोक्स लेकर आए हैं जिनको पढ़कर आपको भी आएगी बहुत हंसी और आप भी हसेंगे ठहाके लगाकर।
Hindi jokes-chutkule
पति की 5 मिस कॉल हो तो पत्नी सोचती है,
पता नहीं क्या हुआ होगा.?
पत्नी की 5 मिस कॉल हो तो पति सोचता है,
पता नहीं आज मेरे साथ क्या होगा.?
पत्नी : और बताओ,
आज खाना कैसा बना है?
पति : तुम भी ना,
बस लड़ने के बहाने ढूंढती हो।
Jokes in hindi
एक औरत अपने बॉयफ्रेंड के साथ बाजार में घूम रही थी।
तभी उसका पति मिल गया।
पति ने दोनों को देखा और बीवी के बॉयफ्रेंड को पीटना शुरू कर दिया।
बीवी : मारो और मारो, अपनी बीवी को कभी घुमाने नहीं ले गया और दूसरों की बीवियों को घुमाता है।
तभी बॉयफ्रेंड को जोश आ गया और उसने पति को पीटना शुरू कर दिया।
बीवी : मारो और मारो, खुद तो कभी घुमाने ले जाता नहीं और दूसरों को भी नहीं घुमाने देता हैं।???????
बीवी से परेशान पति बालकनी से कूदने ही वाला था कि तभी उसकी बीवी ने अंदर से आवाज दी मेरी सहेलियां आई है आओ आपको पहचान करा दूं
पति – हां हां आया आया!!
Funny joke
नई-नई शादी के बाद पति ने पत्नी का फोन नंबर इस नाम से सेव किया –
“माय लाइफ”
1 साल बाद उसने नाम बदल कर लिखा – “माय वाइफ”
2 साल बाद उसने फिर नया नाम रखा – “होम”
5 साल बाद उसने फिर से नाम बदला – “हिटलर”
10 साल बाद इन सभी नामों को साइड कर उसने फिर नया नाम रखा – “रॉन्ग नंबर”
Pati patni jokes
पति – मुझे अलादीन का चिराग मिला।
पत्नी – वाह, आप ने क्या मांगा?
पति – मैंने कहा कि वो तुम्हारे दिमाग को दस गुना कर दे!
पत्नी – तो क्या उसने ऐसा कर दिया?
पति – वो हंसा और कहने लगा, शून्य से किसी को गुणा नहीं किया जा सकता है।
Jokes-chutkule
पत्नी के भी अलग चोंचले हैं
सीधा बेवकूफ नहीं बोलतीं
कहती हैं ये तो सीधे सादे से हैं
इनको दुनियादारी का कुछ पता नहीं
Hindi chutkule
पत्नी – आप मुझे बार-बार सॉरी मत बोला करो !
पति – क्यों?
पत्नी – क्योंकि मेरा लड़ने का सारा मूड ही खराब हो जाता है
???????
Majedaar chutkule
पत्नी – सुनो जी अगर मैं मर गए तो तुम दूसरी शादी कितने दिनों बाद करोगे?
पति – महंगाई का जमाना है कोशिश तो यही करूंगा कि श्राद्ध के साथ ही रिसेप्शन एडजस्ट हो जाए।
Hindi jokes-chutkule
पत्नी – मुझे सोने का हार दिलवा दो तो मैं तुम्हें सात जन्मो तक चाहूंगी
पति – हार के साथ कंगन भी दिलवा दूंगा लेकिन बात इसी जन्मों तक रहने दो।
Majedaar jokes
पत्नी की सुंदर परिभाषा
जो महिला अपने पति से ₹5000 लेकर उससे ₹6000 का हिसाब बताने के बाद ₹2000 अपने पास बचा लेती है उसे पत्नी कहते हैं।