Funny Jokes: पप्पू: पता है सदाबहार लोग हमेशा सुखी होते हैं, गप्पू: वो कैसे? फिर पप्पू ने कही ऐसी मजेदार बात जिसे सुनकर आप भी हंस-हंसकर हो जायेंगे पागल हंसते रहना और मुस्कुराते रहना हमारी सेहत के लिए काफी ज्यादा लाभदायक माना जाता है। हंसना हमारे शरीर के लिए भी बहुत ही ज्यादा असरदार होता है।
हंसते रहने से हमारा मानसिक विकास होता है। शांति हमारा मस्तिष्क भी स्वस्थ रहता है। हंसने के लिए आपको किसी भी समय देखने की आवश्यकता नहीं होती है। आप किसी भी समय हंसने का समय निकाल सकते हैं और हंसी का एक थका लगाकर सारी बीमारियों से निजात पा सकते हैं।
Funny Jokes
एक बार यमराज पप्पू के सपने में आकर बोले
यमराज: मैं तेरी जान लेने आया हूं
यह सुन पप्पू मुस्कुरा कर बोला: ले जाइए,
पड़ोस में 2 घर छोड़कर तीसरे घर में रहती है, चमेली…
Hindi jokes-chutkule
पप्पू: पता है सदाबहार लोग हमेशा सुखी होते हैं
गप्पू: वो कैसे?
पप्पू: क्योंकि वो सदा घर से बाहर ही होते हैं
घर में रहेंगे तो मगजमारी ही होगी…
Jokes in hindi
गर्लफ्रेंड- मैं अपना पर्स घर पर भूल आई, मुझे एक हजार रुपये की जरूरत है।
बॉयफ्रेंड- कर दी ना छोटी बात, पगली ये ले 10 रुपये, अभी रिक्शा करके घर जा और पर्स लेकर आ।
गर्लफ्रेंड बेहोश!
Viral joke
बीवी- जी, लड़कों का कॉमनसेंस बिलकुल जीरो होता है.
संता- क्यूं?
बीवी- अब देखो ना जेंटस टॉयलेट में लिख कर आएंगे “शालू आई लव यू”
अब क्या शालू वहां पढ़ने जाएगी?
बेवकूफ लड़के।
Majedaar chutkule
गोलू बड़ा परेशान बैठा था।
भोलू- क्या हुआ यारा।
गोलू क्या बताऊं यार, आज टीचर कह रही थी…जिंदगी चार दिनों की है।
लेकिन मैंने रिचार्ज तो 84 दिन का करवा लिया।
Majedaar jokes
दो लड़कियां आपस में बातें कर रहीं थी…!
पहली लड़की- आज के बाद किसी भी लड़के पर विश्वास नहीं करुंगी…!
सब झूठे, धोखेबाज और कमीने होते हैं…!
दूसरी लड़की- क्यों क्या हुआ…? तेरे बॉयफ्रेंड ने तुझे कुछ कहा क्या…?
पहली लड़की- नाम मत लो उस झूठे-धोखेबाज का, मैं तो आज के बाद उसका मुंह भी नहीं देखूंगी…!
दूसरी लड़की ने हैरानी से पूछा- क्यों, ऐसा क्या हो गया…?
क्या तुमने उसे किसी और लड़की के साथ पकड़ लिया है…?
पहली लड़की – अरे नहीं, उसने मुझे मेरे दूसरे बॉयफ्रेंड के साथ देख लिया,
जबकि उसने मुझे कल कहा था कि वो कुछ दिनों के लिए शहर से बाहर जा रहा है…!
यह भी पढ़ें Funny Jokes: चटपटे चुटकुले पढ़कर आप भी हंस-हंसकर हो जायेंगे लोटपोट, पढ़िए आज के मजेदार फनी जोक्स…