Funny Jokes: पप्पू बहुत देर से लड़की को घूर रहा था…..आप भी हंस-हंस कर हो जायेंगे लोट-पोट सेहतमंद रहना जीवन को खुशनुमा बना देता है और इसके लिए हंसना जरूरी है। आज कल लोगों को कई बीमारियां घेर रही हैं। यही कारण है कि लोग हंसना भूल गये हैं। हंसने से मन खुश रहता है और आप सकारात्मक सोचते हैं। जिससे आपका शरीर स्वस्थ रहता है हंसने के लिए किसी व्यक्ति को खास मौके का इंतजार नहीं करना चाहिए। हर दिन खुलकर हंसना चाहिए। हंसने से आप मानसिक तनाव से होने वाली गंभीर बीमारियों से बच सकते हैं। आज हम आपके लिए लाये हैं कुछ ऐसे ही जोक्स जो आपके दिन को बना देंगे शानदार।
यह भी पढ़ें Funny Jokes: लड़के ने अपनी Girlfriend से कही ऐसी बात की आपकी भी कंट्रोल नहीं हो सकेगी हंसी
पति- मैं नाश्ता नहीं करूंगा, लेट हो रहा है।
पत्नी- मैंने पराठे आज वाइन डालकर बनाए हैं।
4 पराठे खाने के बाद पति- मजा आ गया, कौन सी वाइन डाली थी?
पत्नी- अजवाइन।
सुनते ही पति के होश उड़ गए।
दुकानदार : मैंने आपको दुकान की एक-एक चप्पल दिखा दी,
अब तो एक भी बाकी नहीं है।
महिला : वो सामने वाले डिब्बे में क्या है ?
दुकानदार : बहन, रहम कर थोड़ा, उसमें मेरा LUNCH है,,,
वैलेंटाइन डे के 7 दिन पहले एक गिफ्ट शॉप पर वकील साहब गए
उन्होंने 40 खूबसूरत कार्ड ख़रीदे और सब पर
उन्होंने भेजने वाले की जगह लिखा –“हैल्लो जान !
पहचान गए ना ? शाम को मिलो, “आई लव यू ।
दुकानदार ने पूछा: ये क्या मामला है ?
तो वकील साहब ने बताया – पिछले वैलेंटाइन डे पर
आस पास की कालोनी में ऐसे ही 20 कार्ड भेजे थे।
कुछ ही दिन में तलाक के चार केस मिल गए थे ।
इस बार 40 कार्ड भेज रहा हूँ।
दुकानदार बेहोश,,,
पप्पु बहूत देर से एक लड़की को घुर रहा था,
लड़की : तेरे घर में माँ बहन नहीं है क्या?
पप्पु : है न तभी तो देख रहा हुँ,
क्योंकि माँ को बहू और बहन को भाभी चाहिए,,,
मुकेश- डॉक्टर साहब, मुझे एक समस्या है?
डॉक्टर- क्या समस्या है?
मुकेश- बात करते वक्त मुझे आदमी दिखाई नहीं देता…
डॉक्टर (हैरान होकर) – ऐसा कब होता है?
मुकेश- फोन पर बात करते वक्त…
मुकेश की बात सनक डॉक्टर साहब का दिमाग चकराया गया।
शीला (सहेली मीना से ) – मेरे पति बहुत ही सीधे हैं।
मेरे अलावा किसी किसी की ओर
आंखे उठाकर भी नहीं देखते हैं।
मीना- मेरे पति तेरे पति से चार कदम
आगे हैं पराई औरत तो क्या, मेरी तरफ
भी आंख उठाकर नहीं देखते।
यह भी पढ़ें Funny Jokes: घर में घुसे चोर से आदमी ने कहा कुछ ऐसा जिसे सुनकर आपकी भी कंट्रोल नहीं हो पायेगी हंसी