Funny Jokes: पप्पू ने अपनी प्रेमिका को सुनाई गजब की शायरी सुनकर आप भी हो जायेंगे लोट-पोट

Funny Jokes: पप्पू ने अपनी प्रेमिका को सुनाई गजब की शायरी सुनकर आप भी हो जायेंगे लोट-पोट स्वस्थ जीवन के लिए हंसना एक औषद्धि के समान होता है जिससे आपके सारे रोग दूर हो जाते हैं। हंसना हमारे सेहत के लिए काफी लाभदायक माना जाता है जिसका असर सीधा हमारी सेहत पर होता है। हम सभी खुश रहना चाहते हैं लेकिन आज कल की व्यस्त जिनगी में ऐसा हो पाना असंभव हो जाता है हम दिन भर में किसी न किसी की चिंता में अवश्य ही खो जाते हैं जिस कारण हम हंस नहीं पाते और बीमारी को घर करने देते हैं। हम इसलिए रोज आपके लिए कई ऐसे जोक्स लाते हैं जिनसे हमारे जीवन में हंसी का आगमन हो पाता है।

Funny Jokes: पप्पू ने अपनी प्रेमिका को सुनाई गजब की शायरी सुनकर आप भी हो जायेंगे लोट-पोट

यह भी पढ़ें New Hindi Jokes: बिट्टू के ऑफिस लेट पहुँचने पर उसने दिया ऐसा जवाब जिसे सुनकर आप भी नहीं रोक पाएंगे अपनी हँसी

संता (बंता से): और सुना यार, बीवी से झगड़ा खत्म हुआ या नही?
बंता: अबे घुटनों पर चल कर आयी थी मेरे पास, घुटनों पर.
संता: क्या बात कर रहा है, सच में.
बंता: और नहीं तो क्या.
संता: फिर क्या बोली?
बंता: बोली बेड के नीचे से बाहर आ जाओ,
पक्का अब नही मारुंगी

बंता सिगरेट पी रहा था कि संता वहां आ गया.
बंता ने सिगरेट शर्ट की जेब में छुपा ली.
संता: तुम सिगरेट पी रहे थे?
बंता: नहीं तो
संता: तो फिर तुम्हारे शर्ट से यह धुआं कौन निकाल रहा है?
बंता: आपने बात ही दिल जलाने वाली की है

आपके Phone में 500 गाने हो
पर आप घूम-फिर कर वही 20 गाने सुनते है…
और बाकी के Delete करने का मन भी नहीं करता।
ये किस प्रकार का पागलपन है…

Funny Jokes: पप्पू ने अपनी प्रेमिका को सुनाई गजब की शायरी सुनकर आप भी हो जायेंगे लोट-पोट

पप्पू अपनी प्रेमिका से –
तेरी यादों को भुलाने के लिए दिल पे जो रखे थे हमने पत्थर…
कमख्त सरक कर किडनी में वो आज पथरी बन गए हैं
अब दर्द पहले से ज्यादा है…

लड़की – क्या कर रहे हो?
लड़का – मूंगफली खा रहा हूँ।
लड़की – अकेले अकेले,
लड़का – अब 5 रूपये की मूंगफली में क्या भण्डारा करूं मैं…

अपने प्रेमी से रातों को चोरी-छुपे बात करनेवालें
थोड़ी-सी आहट होते ही
ऐसे सांस रोक कर सो जाते हैं कि साला…
क्राइम ब्रांच वाले भी मरा समझकर आगे बढ़ जाए…

यह भी पढ़ें Funny Jokes: पत्नी ने सब्जी में नमक ना डालने का बताया ऐसा बहाना की सुनकर आप भी हो जायेंगे लोट-पोट

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now